Anil Singhvi Strategy: अनिल सिंघवी ने दिया इंट्राडे में कमाई का गुरुमंत्र, कहा- ट्रेंड पॉजिटिव, जानें डीटेल्स
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट न्यूट्रल है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट न्यूट्रल है. हालांकि, ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है. उन्होंने इंट्राडे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमाई के लिए जबरदस्त मार्केट स्ट्रैटेजी भी दी. साथ ही साथ कल बाजार बंद होने के बाद आए चुनिंदा कंपनियों के नतीजों का एनलिसिस भी किया है.
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: पॉजिटिव
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: पॉजिटव
निफ्टी के लिए अहम लेवल
Nifty support zone 18200-18265, Below that 18065-18150 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18315-18345, Above that 18400-18450 Profit Booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 43525-43675, Below that 43200-43375 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44000-44150, Above 44200 next Big range is 44400-44500
FIIs Index Long at 49% Vs 50%
Nifty PCR at 0.90 Vs 1.35
Bank Nifty PCR at 1.05 Vs 1.42
India VIX up by 1% at 13.29
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 18175 n Closing SL 18250
Bank Nifty Intraday SL 43650 n Closing SL 43475
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44200
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 18200-18265 range:
SL 18100 Tgt 18285, 18315, 18340, 18375, 18400, 18425
Sell Nifty in 18375-18450 range:
SL 18500 Tgt 18340, 18315, 18285, 18265, 18225, 18200
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43200-43375 range:
SL 43000 Tgt 43475, 43575, 43675, 43750, 43800
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 43525-43675 range:
Strict SL 43400 Tgt 43750, 43800, 43900, 44000, 44075, 44150
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44000-44150 range:
Strict SL 44200 Tgt 43900, 43825, 43750, 43675, 43575, 43525
F&O Ban Update:
New In Ban: Balrampur Chini, Manappuram Finance
Out Of Ban: BHEL
Already In Ban: Delta Corp, GNFC, PNB
Results Review:
Bharti Airtel के नतीजों पर राय
मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक
आय और मार्जिन इनलाइन रहे. APRU थोड़ा कम
मजबूत कैश फ्लो, 4300 करोड़ रुपए के पास
JSPL के नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी का कमजोर प्रदर्शन
आय, ऑपरेटिंग प्रॉफिट, मार्जिन और मुनाफा अनुमान से कम
अगले साल के लिए कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री
LIC Housing के नतीजों पर राय
मिलेजुले नतीजे, NIMs 2.93%, जोकि कई साल के हाई पर है
क्रेडिट कॉस्ट और एसेट क्वालिटी में सुधार
डिस्बर्समेंट ग्रोथ थोड़ा कमजोर
कमजोर बाजार में भी शेयर 3% चढ़ा
Metropolis के नतीजे
सभी पैरामीटर पर नतीजे खराब, अनुमान से कमजोर
कल की 2 फीसदी की गिरावट के बाद भी बिकवाली संभव
Oberoi Realty:
सालाना आधार पर नतीजे ठीक
लेकिन तिमाही आधार पर नतीजे सभी पैरामीटर पर खराब