मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी, कहा - ट्रेंड और सेंटीमेंट पॉजिटिव, इन स्तरों पर होगी कमाई
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में मिलेजुले कारोबार के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में मिलेजुले कारोबार के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव है. उन्होंने निवेशकों को इंट्राडे के लिए जबरदस्त मार्केट स्ट्रैटेजी दी है. साथ ही साथ Berger Paints, PVR Inox, Coromandel के नतीजों का एनलिसिस भी किया है.
आज के लिए अहम संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: सतर्क
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty support zone 18285-18315, Below that 18215-18265 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18475-18525, Above that 18550-18625 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 43675-43800, Below that 43475-43575 Strong Buy zone
After crossing Life high of 44152 next Big level for Bank Nifty is around 44500
FIIs Index Long at 50% Vs 46%
Nifty PCR at 1.35 Vs 1.24
Bank Nifty PCR near overbought level at 1.42 Vs 1.29
India VIX up by 2.5% at 13.17
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18250
Bank Nifty Intraday SL 43650 n Closing SL 43475
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18500
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44200
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 18250 Tgt 18450, 18475, 18500, 18525, 18550, 18600
Aggressive Traders Sell Nifty in 18475-18550 range:
Strict SL 18625 Tgt 18450, 18400, 18350, 18315, 18285, 18265
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Bank Nifty:
For All fresh Buy, Intraday stoploss is 43650
Hold your long position. Keep trailing stoploss, 100 points below Day’s highest level
Book Profit near 44400-44500
Bank Nifty short trigger levels are not visible
F&O Ban Update:
बैन से बाहर: Canara Bank, Manappuram Finance
बैन में बरकरार: Delta Corp, GNFC, PNB, BHEL
New In Ban: Nil
Stock Of The Day:
Astral Fut खरीदें
SL 1584 Tgt 1630, 1640
आय, मुनाफा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन अनुमान से बेहतर
पाइप और adhesives बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा
दक्षिण भारत के मार्केट से मजबूत डिमांड
नतीजों का एनलिसिस
Coromandel:
आय, मुनाफा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन अनुमान से कम
कच्चे माल की कीमतों से मार्जिन पर दबाव
Berger Paints का प्रदर्शन
Q4 में आ अनुमान के मुताबिक
मार्जिन में सुधार, लेकिन पीयर्स से कम
वॉल्यूम ग्रोथ 11%, जबकि अनुमान 14% का था
मैनेजमेंट आउटलुक पॉजिटिव
PVR Inox के नतीजे
कमजोर नतीजे लेकिन कोई मुकाबला नहीं
एक और कमजोर तिमाही नतीजे की उम्मीद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें