Anil Singhvi Strategy: चुनावी नतीजों के दमपर बाजार कितना रिएक्ट करेगा? जानिए आज के लिए क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. मार्केट का सेंटिमेंट न्यूट्रल हैं, लेकिन ट्रेंड पॉजिटिव है. आइए अनिल सिंघवी से जानते हैं आज की कमाई वाली स्ट्रैटेजी.
Anil Singhvi Strategy: आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभाव चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. अमेरिकी बाजार फ्लैट पर बंद हुआ. Crude oil का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 77 डॉलर पर पहुंच गया. बेस मेटल्स में जोरदार चमक दिख रही है. रेपो रेट बढ़ने के कारण होम लोन और कार लोन महंगा हो गया है, जिसका असर ऑटो और रियल्टी सेक्टर पर दिखेगा. इन सब के बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी को लेकर निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से.
बाजार का ओवरऑल हाल क्या है?
ग्लोबल- न्यूट्रल
FII- निगेटिव
DII- न्यूट्रल
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
PNB, GNFC, IB Housing Finance पहले से बैन की लिस्ट में है.
बैन में किसी नए स्टॉक को शामिल नहीं किया गया है.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
Dharmaj Crop Guard IPO लिस्टिंग
आज धर्मराज क्रॉप गार्ड की लिस्टिंग होने वाली है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसके 270-280 के दायरे में लिस्ट होने की उम्मीद है. इश्यू प्राइस 237 रुपए है. निवेशक 260 रुपए का स्टॉपलॉस रख सकते हैं.
निफ्टी, बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस
Nifty support zone 18450-18525, Below that 18300-18375 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18600-18650, Above that 18700-18750 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 42875-42950, Below that 42600-42750 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43225-43325, Above that 43375-43500 Profit booking zone
Nifty support levels 18525, 18500, 18450, 18375
Nifty higher levels 18575, 18600, 18650, 18700, 18750
Bank Nifty support levels 43000, 42950, 42875, 42750
Bank Nifty higher levels 43225, 43275, 43325, 43375, 43500
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 42750 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42950.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18750.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 43525 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 43350.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18375-18450 के दायरे में खरीदें.
SL 18300 Tgt 18525, 18550, 18575, 18600, 18650
निफ्टी 18650-18750 के दायरे में बेचें.
SL 18825 Tgt 18600, 18575, 18550, 18525, 18450
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 42750-42950 के दायरे में खरीदें.
SL 42700 Tgt 43000, 43075, 43125, 43225, 43275, 43325, 43375, 43500
बैंक निफ्टची 43325-43500 के दायरे में बेचें.
SL 43600 Tgt 43275, 43225, 43125, 43075, 43000, 42950
Zee Business लाइव टीवी