Anil Singhvi's Strategy: चार दिनों की तेजी पर बुधवार को विराम लग गया. आज बाजार का क्या हाल रहेगा इसको लेकर जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंटस् की बढ़ोतरी की है जिससे बाद यह साल 2008 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. फेडरल कमेंटरी के बाद अमेरिकी बाजार पर भारी दबाव है. डाओ जोन्स ऊपरी स्तर से 925 अंक तक फिसल गया. आज रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की एडिशनल बैठक है. इसके अलावा ग्लोबल हेल्थ और बिकाजी फूड्स के नतीजे आएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज ग्लोबल मार्केट निगेटिव है.

फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सेंटिमेंट न्यूट्रल है.

डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सेंटिमेंट निगेटिव है.

फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है.

बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट न्यूट्रल है.

ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है.

Global Health IPO प्रीव्यू

लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं.

सकारात्मक क्या है?

अनुभवी और सम्मानित प्रमोटर्स हैं.

कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है.

ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.

नकारात्मक क्या है?

कंपनी का एट्रिशन रेट ज्यादा है.

कंपनी का फोकस केवल नॉर्दर्न और ईस्टर्न भारत पर है.

वैल्युएशन रिजनेबल है.

BIKAJI Foods IPO प्रीव्यू

लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह

सकारात्मक क्या है?

कंपनी का ब्रांड काफी मजबूत है.

प्रमोटर काफी अनुभवी हैं.

कंपनी का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.

कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है.

नकारात्मक क्या है?

कंपनी का मार्जिन स्थिर नहीं दिख रहा है

कंपनी का फोकस मुख्य रूप से उत्तरी भारत पर है.

वैल्युएशन ज्यादा है.

 

नई पोजिशन के लिए

निफ्टी बेचें

SL 18200 Tgt 17975, 17900, 17835, 17815, 17785, 17735

17825-17900 के दायरे में निफ्टी खरीदें

SL 17700 Tgt 17975, 18025, 18050, 18075, 18125, 18150

नई पोजिशन के लिए

बैंक निफ्टी बेचें

SL 41525 Tgt 41000, 40850, 40775, 40650, 40525

अग्रेसिव ट्रेडक्स के लिए बैंक निफ्टी 40650-40800 के दायरे में खरीदें.

Strict SL 40500 Tgt 40900, 41025, 41100, 41150, 41200, 41300

फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स

LIC Housing Finance पर बैन लगाया गया है.

PNB पर पहले से बैन है.

बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.