Anil Singhvi Strategy: रिकॉर्ड हाई के बाद आज क्या करें निवेशक? अनिल सिंघवी से जानिए आज की कमाई वाली स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: सेंसेक्स और बैंक निफ्टी के रिकॉर्ड हाई के बाद क्या आज Nifty भी नया रिकॉर्ड बनाएगा. अनिल सिंघवी से जानिए आज निवेशकों को कहां मुनाफावसूली करनी चाहिए और निफ्टी, बैंक निफ्टी पर उनकी क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
Anil Singhvi Strategy: अमेरिकी बाजार कल बंद था और आज आधे दिन कारोबार होगा. गुरुवार को डोमेस्टिक बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. कच्चा तेल 85 डॉलर के करीब है. डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे है. बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक को UTI म्यूचुअल फंड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिल गई. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यों के वित्त मंत्रियों संग प्री बजट बैठक में चर्चा करेंगी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं कि बाजार के रिकॉर्ड हाई पर निवेशकों के लिए आज की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- न्यूट्रल
DII- न्यूट्रल
फ्यूचर एंड ऑप्शन- कॉशन
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
पंजाब नेशनल बैंक को बैन से बाहर किया गया.
बैन की लिस्ट में किसी को शामिल नहीं किया गया है.
पहले से बैन की लिस्ट में कोई नहीं है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन, बाय जोन और सेल जोन
Nifty support zone 18350-18425, Below that 18250-18325 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18525-18575, Above that 18600-18675 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 42725-42850, Below that 42450-42625 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43150-43300, Above that 43400-43550 Profit booking zone
Nifty support levels 18450, 18400, 18350, 18325, 18300, 18250
Nifty higher levels 18500, 18525, 18575, 18600, 18650
Bank Nifty support levels 43000, 42850, 42775, 42725, 42625, 42550, 42450
Bank Nifty higher levels 43150, 43250, 43300, 43375, 43450
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 18400 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18250.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 42700 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42300.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18625.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 43200.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18350-18425 के दायरे में खरीदें.
SL 18250 Tgt 18475, 18525, 18575, 18600, 18650
अग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 18600 के नजदीक बेचें.
Strict SL 18650 Tgt 18525, 18475, 18425, 18400, 18350
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 42725-42850 के दायरे में खरीदें.
SL 42500 Tgt 42975, 43075, 43150, 43225, 43300, 43450
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 43400-43500 के दायरे में बेचें.
Strict SL 43600 Tgt 43300, 43150, 43075, 43000, 42875, 42775
Zee Business लाइव टीवी