Anil Singhvi Strategy: जानिए आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट जोन और अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: अमेरिकी बाजार में बंपर तेजी रही. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी के लिए 18200-18250 पर सपोर्ट जोन है. उसके नीचे 18125-18175 के स्तरों पर खरीदारी का मजबूत जोन है.
Anil Singhvi Strategy: अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. डाओ जोन्स में 400 अंकों की तेजी दर्ज की गई. आज आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग है. वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. प्रति शेयर 17.50 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा. Nykaa के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. आज निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी.
बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट
ग्लोबल सेंटिमेंट- पॉजिटिव
फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- न्यूट्रल
डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटीमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन अपडेट्स
बैन की लिस्ट से Escorts, PNB, IB Housing, Sun TV, GNFC को बाहर निकाला गया है.
Inox Green Energy Listing प्रीव्यू
यह आईपीओ 65 रुपए के दायरे में लिस्ट हो सकता है जो इसका इश्यू प्राइस है.
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 60 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन
आज के लिए निफ्टी का 18200-18250 पर सपोर्ट है और उससे नीचे 18125-18175 के स्तर पर खरीदारी का मजबूत जोन है. निफ्टी के लिए 18300-18350 का रेंज हायर जोन है. उससे ऊपर 18400-18450 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग जोन है. बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन 42200-42350 है और इसके नीचे 42075-42125 मजबूत खरीदारी का जोन है. हायर जोन 42525-42625 के दायरे में है और उससे ऊपर 42700-42850 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग का जोन है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी अपडेट्स
Nifty support zone 18200-18250, Below that 18125-18175 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18300-18350, Above that 18400-18450 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 42200-42350, Below that 42075-42125 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 42525-42625, Above that 42700-42850 Profit booking zone
Nifty support levels 18200, 18175, 18150, 18125
Nifty higher levels 18275, 18300, 18325, 18350, 18400, 18425
Bank Nifty support levels 42350, 42300, 42250, 42200, 42125
Bank Nifty higher levels 42525, 42575, 42625, 42675, 42750, 42800
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18125.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42200.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42650.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें.
SL 18125 Tgt 18275, 18300, 18325, 18350, 18400, 18425
18350-18425 के दायरे में निफ्टी बेचें
SL 18500 Tgt 18300, 18275, 18250, 18200, 18150
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी खरीदें.
SL 42000 Tgt 42525, 42575, 42625, 42675, 42750, 42800
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42575-42625 के दायरे में बेचें.
Strict SL 42700 Tgt 42525, 42450, 42375, 42300, 42250, 42200