Anil Singhvi's Strategy: आज हफ्ते का तीसरा कारोबारी सत्र है. पिछले चार कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी है. आज फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लेगा. उससे पहले ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला है. निवेशक सतर्क हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड्स न्यूट्रल है. फॉरन इन्वेस्टर्स (FIIS) का रुख पॉजिटिव है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स का रुख निगेटिव है. फ्यूचर एंड ऑप्शन भी न्यूट्रल दिख रहा है. सेंटिमेंट अभी भी मजबूत बना हुआ है और बाजार का ट्रेंड भी पॉजिटिव है.

Fusion Micro Finance IPO प्रिव्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंसल का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपए प्रति शेयर तय किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. 

पॉजिटिव क्या है?

कंपनी के प्रमोटर अनुभवी और साफ-सुथरे इमेज वाले हैं.

कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.

कंपनी की फाइनेंशियल कंडिशन मजबूत है.

निगेटिव क्या है?

ये जो बिजनेस करते हैं वह काफी कॉम्पिटिटिव और रेग्युलेटेड है.

वैल्युएशन उतना ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं है.

F&O बैन

F&O बैन अपडेट की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. बैन की लिस्ट से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है. पहले से भी कोई बैन में नहीं है.

नई पोजिशन के लिए

निफ्टी 18000-18075 के दायरे में खरीदें.

SL 17900 Tgt 18125, 18150, 18175, 18200, 18265, 18350

निफ्टी को 18200-18300 के दायरे में बेचें.

SL 18350 Tgt 18175, 18150, 18125, 18075, 18025, 18000

नई पोजिशन के लिए

बैंक निफ्टी को 41000-41125 के दायरे में खरीदें.

SL 40775 Tgt 41200, 41300, 41425, 41475, 41525, 41675

बैंक निफ्टी को 41500-41675 के दायरे में बेचें.

SL 41850 Tgt 41425, 41300, 41200, 41125, 41025