Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल बाजार से सुस्त संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी डाओ जोन्स सीमित दायरे में गिरा. क्रूड ऑयल फिसल कर 92 डॉलर पर आ गया है. इसके अलावा पेटीएम में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है. जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि आज बाजार के लिए अहम ट्रिगर क्या हैं और निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है, FII न्यूट्रल है, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यून इन्वेस्टर्स पॉजिटिव दिख रहे हैं. फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है.

फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IB Housing, Balrampur चीनी को बैन की लिस्ट में शामिल किया गया है.

PNB को बैन की लिस्ट से बाहर निकाला गया है.

Delta Corp, BHEL, Sun TV, GNFC पहले से बैन लिस्ट में हैं.

ओवरऑल बाजार का सेंटिमेंट

ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल.

विदेशी निवेशक न्यूट्रल.

डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पॉजिटिव.

फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल.

बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव.

बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव.

मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए

निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18250.

बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41900.

मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए

निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18500.

बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42650.

नई पोजिशन के लिए

निफ्टी 18275-18350 के दायरे में खरीदें.

स्टॉपलॉस 18175 टारगेट 18400, 18425, 18450, 18475, 18525, 18575.

अग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 18475-18575 के दायरे में बेचें.

स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 18625 टारगेट 18400, 18350, 18325, 18275, 18250, 18200.

नई पोजिशन के लिए

बैंक निफ्टी 42075-42150 के दायरे में खरीदें.

स्टॉपलॉस 41900 टारगेट 42225, 42300, 42375, 42450, 42525, 42600.

अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42300-42375 के दायरे में खरीदें.

स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 42075 टारगेट 42525, 42600, 42675, 42750, 42825, 42900.

अग्रेसिव ट्रेडर्स 42700-42900 के दायेर में बैंक निफ्टी बेंचें.

स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 43000 टारगेट 42625, 42550, 42450, 42375, 42300, 42150.

Zee Business लाइव टीवी