Anil Singhvi Strategy: रिकवरी के बावजूद अमेरिकी डाओ जोन्स करीब 350 अंक लुढ़का. भारतीय बाजार तीन कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. सरकार ने 84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी दी है.  क्रूड ऑयल 82 डॉलर के पार है, जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है. इन तमाम फैक्टर्स के बीच आज निफ्टी के लिए सपोर्ट कहां है और निफ्टी, बैंक निफ्टी को लेकर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी.

बाजार का ओवरऑल हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल- निगेटिव

FII- पॉजिटिव

DII- पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल

सेंटिमेंट- निगेटिव

ट्रेंड- पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स 

IRCTC, GNFC को बाहर से निकाला गया.

IB Housing Fin पहले से बैन में है.

बैन में किसी को शामिल नहीं किया गया है.

Abans Holdings Listing प्रीव्यू

यह 270 रुपए के इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हो सकता है.

अनिल सिंघवी ने कहा कि 260 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.

Landmark Cars Listing प्रीव्यू

506 रुपए के इश्यू प्राइस के नीचे लिस्ट हो सकता है.लं

लंबी अवधि के निवेशक खरीदारी करें अगर इसकी लिस्टिंग कमजोर होती है.

शॉर्ट टर्म निवेशक 475 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.

निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है

Nifty support zone 17975-18025, Below that 17825-17900 Strong Buy zone

Nifty higher zone 18175-18225, Above that 18250-18325 Strong Sell zone

Bank Nifty support zone 42075-42200, Below that 41775-41950 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 42625-42750, Above that 42875-42950 Strong Sell zone

Nifty support levels 18075, 18025, 17975, 17925, 17900, 17835

Nifty higher levels 18150, 18200, 18250, 18275, 18300

Bank Nifty support levels 42225, 42150, 42075, 41950, 41850, 41775, 41675, 41600

Bank Nifty higher levels 42550, 42625, 42750, 42875, 42950

 

मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए

Nifty Intraday n Closing SL 17950

Bank Nifty Intraday SL 42200 n Closing SL 42000

मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए

Nifty Intraday n Closing SL 18325

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000

नई पोजिशन के लिए

Buy Nifty in 17925-18025 range:

SL 17800 Tgt 18075, 18125, 18150, 18200, 18250, 18275

Sell Nifty in 18200-18275 range:

SL 18325 Tgt 18125, 18075, 18025, 17975, 17925, 17900, 17850

नई पोजिशन के लिए

Buy Bank Nifty in 41775-41950 range:

SL 41600 Tgt 42075, 42150, 42225, 42300, 42375, 42450, 42600

Sell Bank Nifty in 42875-42950 range:

SL 43150 Tgt 42750, 42625, 42550, 42425, 42300, 42225

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें