Anil Singhvi Strategy: आज बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स की बात करें तो अमेरिका में ब्याज दर 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोन्स 142 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. कच्चा तेल 82 डॉलर के पार पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर है. सरका OFS के जरिए IRCTC में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. घरेलू बाजार में दो दिनों से तेजी जारी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट कहां है और कमाई के लिए क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार का ओवरऑल हाल

ग्लोबल- निगेटिव

FII- न्यूट्रल

DII- पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल

सेंटिमेंट- पॉजिटिव

ट्रेंड- पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन अपडेट्स

बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.

GNFC, BHEL, Delta Corp पहले से बैन लिस्ट में हैं.

IB HSG FIN को बैन लिस्ट में शामिल किया गया है.

Abans Holdings IPO प्रीव्यू

अनिल सिंघवी इस आईपीओ से बचने की सलाह दे रहे हैं.  उनका कहना है कि कंपनी को लेकर कुछ भी पॉजिटिव नहीं है. निगेटिव की बात करें तो जितने निगेटिव फैक्टर आप सोच सकते हो उससे ज्यादा है. अबंस होल्डिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Abans Holdings IPO) को निर्गम के तीसरे दिन बुधवार को 46 फीसदी अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,28,00,000 शेयरों की पेशकश पर 58,75,155 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट?

Maintain Longs with Stop loss of 18450 and 43500 on Nifty and BankNifty on closing basis

KeepTarget 18900-19000 on Nifty and 45000 on BankNifty

Nifty support zone 18550-18600, Below that 18450-18525 Strong Buy zone

Nifty higher zone 18700-18725, Above that 18775-18825 Profit booking zone

Bank Nifty support zone 43700-43775, Below that 43500-43650 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 44150-44300, Above that 44375-44450 Profit booking zone

Nifty support levels 18615, 18575, 18550, 18525, 18500, 18450

Nifty higher levels 18700, 18725, 18775, 18800, 18825

Bank Nifty support levels 43975, 43850, 43775, 43700, 43650, 43600, 43500

Bank Nifty higher levels 44150, 44300, 44375, 44450, 44500

मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए

Nifty Intraday n Closing SL 18500

Bank Nifty Intraday SL 43700 n Closing SL 43500

मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए

Nifty Intraday n Closing SL 18725

Bank Nifty Intraday n Closing SL 44150

नई पोजिशन के लिए

Buy Nifty in 18500-18575 range:

SL 18400 Tgt  18600, 18625, 18650, 18700, 18725

Sell Nifty in 18700-18800 range:

SL 18900 Tgt 18660, 18615, 18575, 18550, 18525, 18500

नई पोजिशन के लिए

Buy Bank Nifty in 43650-43775 range:

SL 43500 Tgt 43850, 43950, 44000, 44050, 44150

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 43700 Tgt 44150, 44225, 44300, 44375, 44450

Aggressive Traders Sell Bank Nifty near 44500:

Strict SL 44600 Tgt up to 44000

 

Zee Business लाइव टीवी