Anil Singhvi Tips: शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली का लगातार तीसरा दिन है. कमजोर बाजार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे बाजार में मोटा मुनाफा कमाना के लिए किन स्टॉक्स पर दांव लगाया जाए? खासकर अच्छे शेयरों को कैसे चुनें? इन सभी उलझन को दूर करने के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जबरदस्त टिप्स दिए हैं. इसके उन्होंने मिडकैप-स्मॉलकैप सेक्टर के लिए स्टॉक्स एनलिसिस किया.

मिडकैप और स्मॉलकैप में कैसे करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निवेशक अप्रैल, 2022 वाली तेजी का इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने वाला है. लेकिन क्वालिटी स्टॉक्स में तेजी धीमे-धीमे आएगी. जबकि ब्रॉडर मार्केट काफी बेहतर होता दिख रहा है. इस लिहाज से निवेशकों को इस महीने में क्वालिटी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. खास करके उन स्टॉक्स में जिसमें करेक्शन देखने को मिला है. 

नतीजों के आधार पर करें निवेश?

मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में निवेश से पहले तिमाही नतीजों का ध्यान रखें. इस तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं तो क्या अगले तिमाही के नतीजे अच्छे रहेंगे इस भरोसे शेयर नहीं खरीदना चाहिए. यानी कंपनी के नतीजे अच्छे आएंगे या खराब आएंगे इसकी जानकारी नहीं होने पर निवेश से बचें. लेकिन जिन स्टॉक्स पर भरोसा है कि इनके नतीजे अच्छे आने वाले हैं वहीं निवेश करें. उदाहरण के तौर पर सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स को देखा जा सकता है. 

कैसे चुने दमदार शेयर?

अनिल सिंघवी ने कहा कि जहां नतीजों का जोखिम नहीं है, वहां निवेश करना चाहिए. इसलिए अच्छे नतीजों वाले स्टॉक्स पर नजर रखें और निवेश करें. हालांकि, जरूरी नहीं कि सेक्टर के सभी स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जरूरी है कि निवेशक क्वालिटी स्टॉक्स को चुने. अच्छे नतीजों के दम पर शेयरों का चुनाव करें.