Stock Market में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छा रिटर्न पाने के हैं मौके, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Stock Market: प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट के साथ 41,323.81 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market : देश के शेयर बाजारों (stock markets) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट के साथ 41,323.81 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 41.34 अंकों की गिरावट के साथ 41,487.57 पर खुला और 205.10 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 41,323.81 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,532.59 के ऊपरी स्तर और 41,294.30 के निचले स्तर को छुआ. शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. लेकिन बुधवार को शेयर बाजार में आपके लिए कौन सा शेयर दे सकता है मुनाफा. क्या हो बाजार के लिए स्ट्रैटेजी, यह समझना बेहद जरूरी है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) यहां शेयर बाजार को लेकर आपको दे रहे हैं खास सलाह.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
बाजार दिन के निचले स्तरों पर जाकर बंद
निफ्टी: 12100-12150 का मजबूत सपोर्ट
कल ऊपर खुलने के बाद बाजार में शॉर्टकवरिंग संभव
निफ्टी बैंक: 30700-30800 पर अहम सपोर्ट
अमेरिकी बाजार के संकेतों पर नजर
वीकली एक्सपायरी के बाद बाजार संभलेंगे
कल के लिए स्ट्रैटेजी
स्टॉक्स पर ट्रेड की रणनीति रखनी चाहिए
आने वाले नतीजों पर फोकस करें
खबरों वाले शेयर भी नजर रखें
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
Axis Bank
HDFC Bank
ICICI
PNB
एक्शन में मिडकैप बैंकिंग शेयर
RBL Bank
Federal Bank
OBC
Indian Bank
टेलीकॉम शेयरों में तेजी
Vodafone
Bharti Infratel
Tata Comm
नतीजों का असर
Can Fin Homes
Newgen Software
ICICI Pru
Granules India
हाउसिंग फाइनेंस शेयर चढ़े
repco home finance
lic housing finance
pnb housing
gic housing
रिवर्स गियर में ऑटो शेयर
M&M
Tata Motors
Maruti
TVS Motor
मिडकैप के हीरो
Spencer Retail
Indoco
Century Textiles
Radico Khaitan
वोडाफोन-आइडिया को बड़ी राहत मिलेगी
टेलीकॉम कंपनियों को कुल AGR का सिर्फ 20% चुकाना होगा
वोडाफोन-आइडिया को सिर्फ ₹6200 Cr चुकाने होंगे
वोडाफोन-आइडिया का कुल ₹53000Cr बकाया
कंपनियों को 50% टैक्स और जुर्माने की 10% रकम देनी होगी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनियों को जुर्माने की रकम 10 साल में चुकानी होगी
ब्याज भी पूरी तरह से माफ करेगी सरकार
सरकार नहीं चाहती है कि सिर्फ 2 टेलीकॉम कंपनियां रहें
RBI ने भी मामले का हल निकालने को कहा
एक्सिस बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)
Q3FY20E vs Q3FY19 % Change(YoY)
PAT 1737 vs 1680 3%
NII 6389 vs 5603 14%
Provision 3322 vs 3054.5 9%
Provision 3322 vs 3518 -5% (QoQ)
GNPA 5.3% vs 5% (QoQ)
एक्सिस बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान
नतीजे मिलेजुले रहने की उम्मीद
नए NPA में बढ़त का अनुमान
रिटेल सेगमेंट को लोन ग्रोथ का सहारा मिलेगा
लोन ग्रोथ में सालाना 15% ग्रोथ की उम्मीद
मार्जिन 3.55% रहने का अनुमान
RBL बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान
Q3FY20E vs Q3FY19 % Change(YoY)
PAT 46 vs 22.5 104 %
NII 894 vs 655 36%
Provision 588.5 vs 160 3.6 times
Provision 588.5 vs 533 10% (QoQ)
GNPA 3.6% vs 2.6% (QoQ)
RBL बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान
कमजोर तिमाही का अनुमान, प्रोविजन बढने से मुनाफे पर असर
टैक्स दरों में कटौती से मुनाफे को सहारा मिलेगा
वॉचलिस्ट से नए NPA जुड़ने की उम्मीद
टेलीकॉम से जुड़ी दिक्कतों पर कमेंट्री अहम
L&T: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)
Q3FY20 Q3FY19 %CHANGE
pat 2412 VS 2042 18.1%
rev 38681 VS 34234 13.0%
ebitda 4392 VS 3751 17.1%
ebitda% 11.4% VS 11.0%
order inflow 29350 VS 40628 -27.8%
order book 294137 VS 284049 3.6%
L&T: दिसंबर तिमाही अनुमान
इलेक्ट्रिक और ऑटोमेशन कारोबार से बाहर हुआ
माइंडट्री को नतीजों में शामिल किया
कोर E&C कारोबार में 5% की बढ़त का अनुमान
इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोकार्बन सेगमेंट से ऑर्डर्स की उम्मीद
Q3 में सिर्फ ₹5300 करोड़ के ऑर्डर मिले
हाई-मार्जिन ऑर्डर्स से मार्जिन स्थिर रहेंगे
टैक्स में कमी होने से मुनाफे में बढ़त की उम्मीद
एशियन पेंट्स: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)
PAT 744 VS 647 +35%
REVENUE 5560 VS 5294 +5%
EBITDA 1157 VS 1043 +10%
MARGIN 20.8 VS 19.7
VOLUME GROWTH 10% VS 24%
एशियन पेंट्स: दिसंबर तिमाही अनुमान
सुस्त खपत, ऊंचे बेस से वॉल्यूम ग्रोथ पर दबाव
वॉल्यूम ग्रोथ 24% से घटकर 10% रहने का अनुमान
कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता से मार्जिन में बढ़त दिखेगी
2 नई यूनिट शुरू होने से खर्चों में बढ़ोतरी होगी
डिमांड को लेकर गाइडेंस पर नजर रखें.