देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,747.07 के ऊपरी स्तर और 37,011.09 के निचले स्तर को छुआ. अगले हफ्ते मंगलवार को होली है. इससे पहले सोमवार को मार्केट खुलेगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद Yes बैंक क्राइसिस से शेयर बाजार टूटा है. ऐसे में बाजार में निवेश की क्‍या स्‍ट्रैटेजी होनी चाहिए, जानिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यस बैंक का रीकंस्ट्रक्शन प्लान

- SBI 49% तक हिस्सेदारी खरीदेगी

- पूंजी बदलकर 5000 करोड़ होगी

- 49% के लिए करीब 2450 करोड़ पूंजी देगी

- SBI 3 साल तक न्यूनतम 26% हिस्सा रखेगा

- SBI 10 रु/शेयर के भाव पर खरीदेगा

- नए बोर्ड में 6 मेंबर होंगे, 2 SBI के होंगे

- रिजर्व बैंक बाकी के बोर्ड मेंबर नियुक्त करेगा

- सभी ब्रांच, ऑफिस पहले की तरह चलते रहेंगे

- रीस्ट्रक्चरिंग के बाद ब्रांच पर बोर्ड फैसला लेगा

यस बैंक पर अनिल सिंघवी

- यस बैंक पर कोई रणनीति नहीं होनी चाहिए

- पहले से ही खरीदारी की सलाह नहीं थी

- यस बैंक में इक्विटी की वैल्यू नहीं बचेगी

- जो भी वैल्यू सही लगे उस पर बिकवाली करें

HDFC BANK MD ADITYA PURI ON YES BANK

'RBI ने सही कदम उठाया है'

- बैंक डिपॉजिटर्स को नुकसान नहीं होगा: आदित्य पुरी

- 'यस बैंक का समाधान 3 अप्रैल से पहले हो जाएगा'

- सबसे पहले डिपॉजिटर्स का पैसा मिलेगा: आदित्य पुरी

- दूसरे नंबर पर बॉन्ड होल्डर्स आएंगे: आदित्य पुरी

- अगर पैसा बचा तो शेयरहोल्डर्स का पैसा मिलेगा

विजय मंत्री, JLR मनी

- SIP के लिए बैंक का मैन्डेट बदलें

- यस बैंक में 50000 की लिमिट खत्म होने पर SIP नहीं जाएगी

- यस बैंक के ग्राहकों के लिए मैन्डेट बदलने की व्यवस्था

- म्यूचुअल फंड के निवेशक घबराएं नहीं

बाजार पर स्ट्रैटेजी

- 11000 के नीचे बंद होना बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं

- कोरोना को लेकर चिंताएं खत्म नहीं हुई

- बाजार के सेंटिमेंट खराब

- यस बैंक के संकट से बाजार में बिकवाली

- बाजार में नीचे की रिस्क खुलती दिख रही है

- निफ्टी पर 10675-10850 के पास सपोर्ट

- निफ्टी बैंक पर 26700-27000 के पास सपोर्ट

सोमवार के लिए स्ट्रैटेजी

- कोरोना के अपडेट पर नजर रखें

- अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर रहेगी

- यस बैंक को लेकर वीकेंड पर आने वाली खबरों पर फोकस

- निफ्टी में 11000 के ऊपर टिकने पर मजबूती आएगी

- 11200 के पार बंद होने पर तेजी के संकेत आएंगे

- ग्लोबल संकेतों पर ज्यादा फोकस