ग्लोबल मार्केट में सुधार का असर दिखाई दिया और बुधवार को निफ्टी 305 अंक मजबूत होकर 24297 अंकों पर बंद हुआ. भारतीय समय अनुसार रात के 10 बजे डाओ जोन्स फ्यूचर में आधे फीसदी की तेजी है. FII ने कैश मार्केट में 3315 करोड़ की बिकवाली की जबकि DII ने 3801 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. ओवरऑल बाजार की क्लोजिंग मजबूती दिखा रहा है.

8-10 दिन के लिए खरीदें ICICI Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने बाजार में सुधार आ रहा है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बना रहेगा. निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने ICICI Bank को चुना है. यह शेयर 1173 रुपए  पर है.  अगले 8-10 दिन के लिहाज से 1122 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1275 रुपए का टारगेट दिया गया है.

मॉनिटरी पॉलिसी की बातों पर बाजार की रहेगी नजर

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि गुरुवार को रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोलते हैं उसपर नजर रहेगी. ऐसा माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में रेट कट कर सकता है. ऐसे में रिजर्व बैंक क्या इस साल रेट कट के बारे में सोच रहा है या नहीं, महंगाई को लेकर क्या स्थिति है. इन बातों में गवर्नर दास की कमेंटरी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.  इसके अलावा निफ्टी की विकली एक्सपायरी भी है.

Nifty और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां रहेगा

निफ्टी के लिए 24050-24175 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में निफ्टी 24400-24500 की तरफ बढ़ेगा. अगर यह स्तर पार करेगा तो नई तेजी बनेगी. बैंक निफ्टी के लिए 50650-50850 की रेंज में अवरोध है. 49675-49800 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है. मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बाजार का डायरेक्शन अमेरिका और जापाना का बाजार तय करेगा.