बीते हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. दरअसल, जुलाई महीने के लिए जॉबलेस क्लेम और मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी का जो डेटा आया है वह उम्मीद से कमजोर रहा. इसके कारण वहां फिर से मंदी की बात होने लगी है. इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा और निफ्टी में 5 दिनों की तेजी पर विराम लगा. निफ्टी 293 अंक टूटकर 24717 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 886 अंक टूटकर 80981 अंकों पर बंद हुआ. शुक्रवार को FII ने 3310 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 2965 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. 

अनिल सिंघवी से जानें निफ्टी का सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि  ग्लोबल मार्केट का एक्शन बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा. डाओ जोन्स  610 अंक यानी डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा इजरायल-हमास -ईरान टेंशन का भी असर होगा. निफ्टी के लिए 24600-24660 पर इमीडिएट सपोर्ट है. अगर निफ्टी की क्लोजिंग 24400 के नीचे होती है तो बड़ी गिरावट आएगी. 24850-24950 पर निफ्टी के लिए अवरोध है. इस रेंज में मुनाफावसूली देखी जा रही है. बैंक निफ्टी के लिए 50800-51000 की रेंज में सपोर्ट है. 51650-51775 की  रेंज में अवरोध है.

पोजिशनल आधार पर खरीदें Finolex Cables

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 8-10 दिन के लिहाज से केबल बनाने वाली कंपना Finolex Cables में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1535 रुपए के स्तर पर है. 1650 और 1690 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1490 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 25 जून को इस स्टॉक ने 1700 रुपए का हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 1.7 फीसदी दो हफ्ते में 0.2 फीसदी और एक महीने में 6.7 फीसदी की गिरावट आई है.