अनिल सिंघवी से जानें Nifty का सपोर्ट? पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Airtel को चुना; जानें टारगेट
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि निफ्टी के लिए 21800-21900 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Airtel को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
इस हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी में 2 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई और यह 22023 पर बंद हुआ. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि भारतीय बाजार में इंटरेस्टिंग ट्रेंड दिख रहा है. एक दिन गिरावट, दूसरे दिन खरीदारी और फिर गिरावट आती है. कुल मिलाकर वोलाटाइल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है. ग्लोबल मार्केट से भी कमजोर संकेत है. डाओ जोन्स शुक्रवार को 190 अंक फिसला.
Nifty के लिए सपोर्ट और रुकावट कहां है?
अनिल सिंघवी ने कहा कि तमाम फैक्टर्स के बीच निफ्टी के लिए 21800-21900 के रेंज में मजबूत सपोर्ट है. जब तक यह स्तर नहीं टूटता है तब तक निफ्टी के लिए 22300 और 22500 की तरफ फिर से पहुंचना आसान है. अगर निफ्टी 21800 का स्तर तोड़ता है तो 21600 पर क्लोजिंग बेसिस पर सपोर्ट बना हुआ है. सोमवार को अगर बाजार में तेजी आती है तो निफ्टी के लिए 22125-22200 पर रुकावट रहेगा.
Bank Nifty के लिए सपोर्ट और रुकावट कहां है?
बैंक निफ्टी की बात करें तो इस हफ्ते ह 46595 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी के लिए 45700-46000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. इस इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है. जब यह सपोर्ट रेंज के नजदीक आएगा तो खरीदारी भी देखने को मिलेगी. सोमवार को बैंक निफ्टी के लिए 46800-47000 के स्तर पर पहला रुकावट है.
मिडकैप और स्मॉलकैप में क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु ने कहा कि अभी मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव बना हुआ है. हालांकि, टुकडों में खरीदारी की जा सकती है. जिन शेयरों में वैल्युएशन अट्रैक्टिव है और हेल्दी करेक्शन आया है वहां टुकड़ों में खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Airtel में करें पोजिशनल खरीदारी जानें टारगेट
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Airtel को चुना है. इस हफ्ते एयरटेल का शेयर 1220 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 15 मार्च को इस स्टॉक ने 1223 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई भी बनाया. इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. एक महीने में 1 फीसदी, इस साल अब तक आधा फीसदी और तीन महीने में डेढ़ फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके लिए पोजिशनल टारगेट 1380 रुपए और सपोर्ट 1130 रुपए के स्तर पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)