मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें गुरुवार को Nifty का सपोर्ट, इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने यह स्टॉक चुना
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए गुरुवार को विकली एक्सपायरी के दिन Nifty का सपोर्ट और अवरोध कहां है. एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए Tourism Finance को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बुधवार को भारतीय बाजार में काफी उठापटक देखने को मिला. आखिरकार सेंसेक्स 90 अंक उछलकर 72101 और निफ्टी 21 अंक मजबूत होकर 21839 पर बंद हुआ. DII ने 2668 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि FII ने 2599 करोड़ रुपए की बिकवाली की. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि गुरुवार को निफ्टी के लिए अहम लेवल्स क्या हैं और एक्सपर्ट ने कमाई के लिहाज से किस स्टॉक को चुना है.
पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना Ashoka Buildcon
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर आगे क्या कमेंटरी की जाती है बाजार पर उसका असर देखने को मिलेगा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में अच्छा करेक्शन आया है. पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Ashoka Buildcon को चुना है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 196 रुपए है और लो 72 रुपए है. 145 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 185 रुपए का टारगेट दिया गया है.
इंट्राडे के लिए चुना Tourism Finance
गुरुवार को ट्रेडिंग के लिए विकास सेठी ने Tourism Finance को चुना है. यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 175 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 3 कारोबारी सत्रों से इसमें लगातार लोअर सर्किट लग रहा था जिसका बाद आज अपर सर्किट में बंद हुआ है. 170 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 183 रुपए का इंट्राडे टारगेट दिया गया है.
अनिल सिंघवी से जानें निफ्टी का सपोर्ट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल अमेरिकी इकोनॉमी, ग्रोथ और इंटरेस्ट रेट को लेकर क्या कमेंटरी करते हैं उसका बाजार पर बड़ा असर होगा. कल निफ्टी का विकली एक्सपायरी भी है. निफ्टी के लिए 21625-21725 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. वहीं, 21925-22025 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
मिडकैप और स्मॉलकैप में क्या करें निवेशक?
बैंक निफ्टी की बात करें तो 45700-45850 के रेंज में मजबूत सपोर्ट है. वहीं, 46650-46800 के रेंज में रुकावट बना हुआ है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्च के महीने में 5 ट्रेडिंग सेशन बाकी है. मिडकैप और स्मॉलकैप में थोड़ा-थोड़ा कर निवेश करने की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)