पोर्टफोलियो में हैं मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी सटीक स्ट्रैटेजी, कहा-तेजी जारी रहेगी
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. अच्छे आर्थिक आंकड़ों के चलते कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई. बाजार की मजबूती में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हलचल तेज है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. अच्छे आर्थिक आंकड़ों के चलते कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई. बाजार की मजबूती में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हलचल तेज है. ऐसे में क्या इस सेक्टर के शेयरों में आगे तेजी बाकी है? अगर पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं तो क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस पर जबरदस्त स्ट्रैटेजी दी है.
बाजार में तेजी को दमदार नतीजों का सपोर्ट
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार अब बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा है. दमदार नतीजों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है. बाजार पर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. कुल मिलाकर बाजार अब मैच्योर हो चुका है, जो एक या दो राज्यों के इलेक्शन नतीजों का रिएक्शन नहीं देता. उन्होंने कहा कि बाजार में SIP के जरिए रिकॉर्ड पैसे आए.
मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स को HOLD करें
मार्केट गुरु ने कहा कि तेजी वाले बाजार में स्टॉप लॉस ट्रेल करते रहें. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अभी भी खरीदारी के मौके हैं. अगर पोर्टफोलियो में मिडकैप स्टॉक्स हैं, तो उन्हें पोर्टफोलियो में बरकरार रखें. अच्छे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो से निकालने की बिल्कुल न सोचें. कुल मिलाकर मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों को HOLD करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आगे तेजी जारी रहेगी.
बाजार में अभी और तेजी आएगी
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार की तेजी को अंडरएस्टिमेट न करिए. क्योंकि बाजार अभी और चलेगा. बाजार में पैसा है, मूड और माहौल भी है. उन्होंने कहा कि ब्याज दरें बढ़ाना अभी थमा है. तब ऐसा हाल है. आगे दरों में कटौती देखने को मिलेगी फिर बाजार की तेजी बढ़ेगी. महंगाई के आंकड़े भी लगातार कमजोर हो रहे हैं. इसके सपोर्ट मिलेगा.