लगातार छठे दिन बाजार में मजबूती रही. आज शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में निफ्टी 22993 और सेंसेक्स ने 75500 तक पहुंचा. इन छह दिनों में निफ्टी 753 अंक और सेंसेक्स में 2431 अंकों की एकतरफा तेजी दर्ज की गई. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 420 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

इस बार रिकॉर्ड हाई में क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इसबार लाइफ हाई में कई सारे अहम फैक्टर्स हैं. FII ने मई में केवल एक दिन खरीदारी की है. इसके बावजूद बाजार दम दिखा रहा है. शुरू में यह फैक्टर हावी रहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. बाद में जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जीत को लेकर भरोसा दिलाया तो निवेशकों का जोश हाई हो गया. मार्केट गुरु ने कहा कि निवेशकों को लाइफ हाई बाजार में भी निवेशित रहने की जरूरत है.

चुनावी रिजल्ट से पहले क्या करें निवेशक?

उन्होंने कहा कि रिजल्ट से कुछ दिन पहले हम ऑल टाइम हाई पर हैं. अगर 4 जून को चुनावी नतीजे उम्मीद से थोड़े कमजोर रहे तो बाजार में करेक्शन भी आएगा. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक और मजबूत नतीजे आते हैं तो यह रैली बड़ी होगी और उस समय बाजार में एंट्री लेने का मौका मुश्किल से मिल पाएगा. मान लेते हैं कि बाजार में करेक्शन आता है तो मैक्रो इकोनॉमिक डेटा बाजार को सपोर्ट करेगा. ग्लोबल मार्केट से संकेत मजबूत हैं ही. लोकल फंड्स और FIIs भी निचले स्तर पर खरीदारी करेंगे. ऐसे में यह निवेशकों के लिए विन-विन सिचुएशन जैसा होगा.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स निवेशित रहें और प्रॉफिट बुक भी करें

अनिल सिंघवी का मानना है कि जो लंबी अवधि के निवेशक हैं उन्हें इस बाजार में जरूर निवेशित रहना चाहिए. अगर किसी निवेशक को फ्रेश खरीदारी करनी है तो आधा पैसा चुनावी रिजल्ट से पहले लगाएं. रिजल्ट का इंतजार करें और बाकी निवेश तब करना है. अभी लार्जकैप पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए क्योंकि अगर गिरावट आती है तो वहां रिस्क कम होगा. इसके अलावा उन्होंने रिजल्ट से पहले प्रॉफिट बुक करने की भी सलाह दी है.

कहां पैसा डालें निवेशक?

अगर म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं तो फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करें. अगर स्टॉक्स में निवेश करना है तो PSU Stocks पर फोकस करें. पावर कंपनियां, डिफेंस कंपनियां और सरकारी बैंकों का फंडामेंटल मजबूत है और यहां निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा FMCG और मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे ब्रोकर्स, AMCs कंपनियों में निवेश किया जा सकता है.