Anil Singhvi Market Strategy: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बाजार में बड़ी तेजी की संभावना दिख रही है. मोदी सरकार की तीसरी बार वापसी की भविष्यवाणी है और ऐसा होता है तो बाजार में कुछ खास थीम और सेक्टर फोकस में रहेंगे. साथ ही आज सोमवार (3 जून) को बाजार में नए रिकॉर्ड हाई बनते दिख सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आपको बता रहे हैं कि एग्जिट पोल के बाद आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए और निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आपको क्या लेवल रखकर चलना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EXIT POLL के बाद क्या करें निवेशक?

- 3-5 साल के नजरिए से लगाएं पैसा

- पूरा पैसा आज ना लगाएं, नतीजों के बाद अगर गिरावट आए तो थोड़ा कैश रखें

- अच्छी क्वालिटी के मिड-स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाना बेहतर

- पसंदीदा थीम- PSU, रेलवे, पावर, डिफेंस, एनर्जी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, मार्केट इंफ्रा शेयर

EXIT POLL के बाद क्या करें ट्रेडर्स?

- गैप-अप ओपनिंग के बाद अगर मुनाफावसूली आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर खरीदें

- सिर्फ आज खरीदकर कल बेचना हो सकता है रिस्की

EDITOR’s TAKE:

अगर EXIT POLL के मुताबिक NDA की 370 सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 23400-23500

अगर कल NDA की 400 से ज्यादा सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 24000-24500

अगर NDA 325 के आसपास सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 22800-23000

तेजी का 10 का दम:

- जून की दमदार शुरुआत के संकेत

- EXIT POLL के दमदार रुझान

- GDP के शानदार आंकड़े

- GST कलेक्शन में मजबूत ग्रोथ

- डाओ में 575 अंकों का उछाल

- FIIs की जबरदस्त शॉर्ट पोजीशन, इंडेक्स लॉन्ग सिर्फ 14%

- सीरीज के पहले दिन FIIs की कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी

- घरेलू फंड्स ने भी सीरीज के पहले दिन `2100 Cr की अच्छी खरीदारी

- कच्चे तेल में कमजोरी

- सीरीज की शुरुआत में ट्रेडर्स और निवेशकों की पोजीशन हल्की

EDITOR’s TAKE:

- बाजार खुलते ही बनाएंगे नया Life High

- FIIs करेंगे तगड़ी शॉर्ट कवरिंग

- घरेलू फंड्स भी लगाएंगे पैसा

- इंतजार कर रहे निवेशकों में आएगा FOMO

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 22800-22900 support zone

Nifty 23000-23125 higher zone, Above 23150 Nifty in Blue Sky zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 49425-49600 support zone

Bank Nifty 49900-50000 higher zone, Above 50050 Bank Nifty in Blue Sky zone

FIIs Long position Oversold level at 14% Vs 13%

Nifty PCR at 1.00 Vs 1.12

Bank Nifty PCR at 0.83 Vs 0.88

INDIA VIX up by 2% at 24.60

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 22800 n Closing SL 22700

Bank Nifty Intraday n Closing SL 48975

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 23125 n Closing SL 23000

Bank Nifty Intraday SL 50050 n Closing SL 49425