Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार के रिकॉर्ड हाई के बाद कमाई वाली रणनीति बनाने का वक्त है. बाजार में कल सारे बड़े इंडेक्सेस ने लाइफ हाई बनाया था. बैंक निफ्टी की जुलाई सीरीज की शुरुआत हो रही है. निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज की रणनीति तैयार की है. उन्होंने बताया कि मिड-स्मॉलकैप शेयरों में फिर से तेजी आ सकती है. वहीं, BUY on DIPS की स्ट्रैटेजी लेकर चलनी है. आइए जानें कि  निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल रहेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी का आउटलुक: जुलाई सीरीज

- शानदार रही जून सीरीज, 4370 प्वॉइंट भागा

- अब तक की दूसरी सबसे अच्छी सीरीज

- रोलओवर 3% बढ़कर 70.70%

- लेकिन FIIs की बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन बेहद ज्यादा, 67% पर

- आमतौर पर जुलाई सीरीज बैंक निफ्टी के लिए पॉजिटिव

- पिछले 10 सालों में 7 सीरीज में बैंक निफ्टी में रही तेजी

EDITOR’s TAKE:

- ग्लोबल संकेत मिलेजुले

- डॉलर इंडेक्स की मजबूती से एशिया में हल्का दबाव

- कमजोर शुरुआत होने पर करें खरीदारी

- एक्सपायरी के दिन ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें

- जितना ज्यादा गैप-डाउन हो, उतना जल्दी और ज्यादा खरीदें

- मंथली एक्सपायरी के बाद बैंक निफ्टी की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना

- सेक्टोरल चर्निंग में IT, फार्मा और FMCG में खरीदारी की उम्मीद

- अब मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़ेगा तेजी का एक्शन

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Neutral

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 23675-23750 support zone, Below that 23525-23625 strong Buy zone

Nifty 23900-23975 higher zone, Above 24025 in Blue Sky zone, Next Big Target 24200 & 24500

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Bank Nifty 52375-52500 support zone, Below that 51850-52050 strong Buy zone

Above 53050 Bank Nifty in Blue Sky zone, Next Big Target 53500 & 54000

FIIs Long position at 67% Vs 61%

Nifty PCR at 1.31 Vs 1.38

Bank Nifty PCR at 1.06 Vs 1.61

INDIA VIX down by 2% at 14.05

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 23650

Bank Nifty Intraday n Closing SL 52350

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24000 n Closing SL 23900

Bank Nifty Intraday n Closing SL 53050

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23625-23750:

SL 23500 Tgt 23800, 23865, 23890, 23950, 24000

Aggressive Traders Sell Nifty:

Strict SL 24025 Tgt 23800, 23750, 23725, 23675, 23625, 23565

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 51850-52050 range:

SL 51650 Tgt 52350, 52475, 52600, 52725, 52875, 52975

Aggressive Traders Sell Bank Nifty:

Strict SL 53050 Tgt 52625, 52500, 52375, 52050, 51950, 51850

5 Stocks in F&O Ban:  

New In Ban: India Cements

Already In Ban: PNB, SAIL, GNFC, Indus Tower

Out Of Ban: Nil