घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (16 अगस्त) को दमदार ओपनिंग देखने को मिल सकती है. ग्लोबल बाजारों में दो दिनों में अच्छी तेजी आई है और आज Gift Nifty में भी बढ़िया उछाल है, ऐसे में बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. आज नई वीकली सीरीज की शुरुआत हो रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी, बैंक निफ्टी वीकली एक्सपायरी के बाद पोजीशंस एकदम हल्की है. FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 47% तक घटना अच्छा संकेत है.  निफ्टी 24375, बैंक निफ्टी 50600 के ऊपर बंद होने पर गिरावट खत्म होगी. ऐसे में आज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, और निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, इसकी डीटेल नीचे चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों भागे अमेरिकी बाजार?

- मार्च 2021 के बाद पहली बार रिटेल महंगाई 3% के नीचे

- जुलाई रिटेल बिक्री में दमदार बढ़त

- आर्थिक मंदी की चिंता हुई खत्म

- अमेरिका में मंदी नहीं होने का हमने पहले ही दिया भरोसा

- अब ब्याज दरें तेजी से और ज्यादा घटने की उम्मीद

- इजरायल-ईरान को लेकर कोई बुरी खबर नहीं आई

- बड़ी तेजी के बाद हेल्दी करेक्शन हुआ पूरा

- निचले स्तरों से सभी ग्लोबल मार्केट उछले

EDITOR’s TAKE:

- मजबूत ग्लोबल संकेतों से आएगी तेजी

- निफ्टी, बैंक निफ्टी वीकली एक्सपायरी के बाद पोजीशंस एकदम हल्की

- घरेलू फंड्स की लगातार अच्छी खरीदारी

- हालांकि 3 दिनों से FIIs की बड़ी बिकवाली

- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 47% तक घटना अच्छा संकेत

- आज ज्यादा पिटे हुए शेयरों में आएगा उछाल

- ग्लोबल रिकवरी से IT और मेटल शेयर भागेंगे

- PSU, डिफेंस और बैंक्स में आएगी अच्छी रिकवरी

- निफ्टी 24375, बैंक निफ्टी 50600 के ऊपर बंद होने पर खत्म होगी गिरावट

- निवेशकों को अब से 23 अगस्त तक अच्छे शेयर खरीदने की सलाह

- सितंबर से बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की राय

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24100-24150 support zone, Below that 23900-24000 strong Buy zone

Nifty 24300-24400 higher zone, Above that 24425-24500 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 49650-49725 support zone, Below that 49350-49500 strong Buy zone

Bank Nifty 50150-50275 higher zone, Above that 50375-50550 Profit booking zone

FIIs Long position at 47% Vs 48%

Nifty PCR at 1.14 Vs 0.78

Bank Nifty PCR at 0.75 Vs 0.60

INDIA VIX down by 4.5% at 15.44

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24075

Bank Nifty Intraday n Closing SL 49650

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24225 n Closing SL 24375

Bank Nifty Intraday SL 50000 n Closing SL 50600

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 24075 Tgt 24200, 24300, 24335, 24365, 24400, 24475

Best range to Sell Nifty is 24350-24475:

SL 24500 Tgt 24310, 24210, 24185, 24150, 24125, 24100

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:

SL 49600 Tgt 50000, 50150, 50275, 50375, 50475, 50550, 50650, 50725

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50375-50550 range:

Strict SL 50700 Tgt 50275, 50175, 50075, 50000, 49900, 49825

19 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: Piramal Ent, GNFC, NMDC

Already In Ban: Aarti Industries, Chambal Fertiliser, Sun TV, SAIL, Biocon, Granules, Bandhan Bank, PNB, AB Fashion, LIC Hsg Fin, Manappuram Fin, AB Capital, IndiaMART, Birlasoft, RBL Bank, India Cements

Out Of Ban: Nil