Anil Singhvi Market Strategy: शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट ने BSE पर लिस्टेड कंपनियों के 30 लाख करोड़ साफ कर दिए. लोकसभा चुनाव के उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आने पर बाजार ने 4 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी. साथ ही FIIs ने भी रिकॉर्डतोड़ बिकवाली की. ऐसे में अब बाजार में ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए, ये सबके सवाल हैं. अनिल सिंघवी ने आज की स्ट्रेटेजी में बाजार के सभी पहलुओं पर चर्चा की. और निफ्टी-बैंक निफ्टी लेवल के साथ उन्होंने बताया कि अब क्या करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 बड़ी बातों से बाजार लेगा Direction

1. कितनी जल्दी और किसकी लीडरशिप में बनती है सरकार

2. सहयोगी दलों को मिलेंगे कितने और कौनसे मंत्रालय

3. बजट मजबूत होगा या पॉपुलिस्ट

4. क्या FIIs अपनी बिकवाली और बढ़ाएंगे

5. घरेलू निवेशक डटे रहेंगे या मैदान छोड़ेंगे

क्या FIIs अपनी बिकवाली और बढ़ाएंगे?

- FIIs पहले से ही बिकवाली के मूड में

- इन नतीजों के बाद तुरंत खरीदारी लौटने की संभावना नहीं

- गठबंधन सरकार के फैसलों पर रहेगी FIIs की नजर

- बजट देखने के बाद ही पूरी तरह से लौटेंगे FIIs

घरेलू निवेशक डटे रहेंगे या मैदान छोड़ेंगे?

- 3 सालों का पहला बड़ा और तेज करेक्शन

- नए ट्रेडर्स और निवेशकों का होगा Litmus Test

- अब तक FIIs की बिकवाली को घरेलू निवेशकों ने संभाला

- आगे SIP और म्युचुअल फंड में पैसा आना कम हुआ तो दिक्कत

- रिटेल, HNI निवेशक Redemption और बिकवाली शुरू कर दे तो बड़ी मुश्किल

कैसी रह सकती है बाजार की चाल?

- थोड़ा प्राइस वाइज करेक्शन अभी भी संभव

- लेकिन टाइम वाइज करेक्शन निश्चित

- निवेशकों के लॉन्ग टर्म Attitude का होगा असली टेस्ट

- पैसा बनेगा लेकिन कम भी और धीमे-धीमे भी

- पोर्टफोलियो में बदलाव करना होगा जरूरी

- पुराने High Beta सेक्टर्स से निकलकर डिफेंसिव सेक्टर रहेंगे फेवरेट

- PSU के मुकाबले FMCG करेगा बेहतर प्रदर्शन

- पिछले 3 सालों में सिर्फ तेजी करके पैसा कमाने वाले ट्रेडर्स का अब असली इम्तिहान

क्या करें निवेशक?

- पुराना निवेश बनाएं रखें

- SIP जारी रखें

- बड़ा पैसा लगाने से पहले बताए गए ट्रिगर्स पर Clarity आने दें

- पोर्टफोलियो में सेक्टर और शेयर में बदलाव की जरूरत

- High Beta से डिफेंसिव शेयरों में वजन बढ़ाएं

- मिड-स्मॉलकैप के साथ-साथ लार्जकैप में भी खरीदारी जरूरी

क्या करें ट्रेडर्स?

- कुछ समय तक बाजार में रह सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन में ट्रेडिंग पोजीशन कम रखें

- Strict Stoploss follow करें

- सिर्फ खरीदकर नहीं, बेचकर ट्रेड करना भी सीखें

EDITOR’s TAKE

- FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तर पर रहेगा दबाव

- कल के lows होल्ड करना जरूरी

Global: Positive

FII: Negative

DII: Negative

F&O: Neutral

Sentiment: Negative

Trend: Negative

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 21625-21825 support zone, Below that 21275-21525 strong Support zone

Nifty 21975-22075 higher zone, Above that 22200-22500 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 46325-46575 support zone, Below that 45825-46075 strong Support zone

Bank Nifty 47350-47500 higher zone, Above that 47950-48225 Profit booking zone

FIIs Long position at 13% Vs 28%

Nifty PCR at 0.73 Vs 1.04

Bank Nifty PCR at 0.46 Vs 0.75

INDIA VIX up by 27.75% at 26.75

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 21600

Bank Nifty Intraday SL 46000 n Closing SL 46300

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 22225 n Closing SL 22500

Bank Nifty Intraday SL 47500 n Closing SL 48000

F&O Ban Update:

Already In Ban: Zee Ent

New In Ban: Nil

Out Of Ban: Nil