खराब संकेतों के बीच आज Nifty-Bank Nifty पर क्या रखें लेवल, ट्रेडर्स जान लें आज की मार्केट स्ट्रैटेजी
शुक्रवार को ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत आ रहे हैं, Gift Nifty में लगभग 200 अंकों की गिरावट के बीच बाजार में इसका असर होने का डर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मेटल और IT शेयरों के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. बाजार में अभी थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा, नई खरीदारी के लिए रुकें.
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी दिखाई दी थी, लेकिन शुक्रवार को ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत आ रहे हैं, Gift Nifty में लगभग 200 अंकों की गिरावट के बीच बाजार में इसका असर होने का डर है. कल कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आई थी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मेटल और IT शेयरों के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. बाजार में अभी थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा, नई खरीदारी के लिए रुकें. साथ ही आज की ट्रेडिंग में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.
क्यों गिरे अमेरिकी बाजार?
- गिरने की वजह Out Of Syllabus
- डर इजरायल-हमास के तनाव का था लेकिन गिरे इकोनॉमी के कमजोर आंकड़ों से
- जॉबलेस क्लेम के आंकड़े 1 साल की ऊंचाई पर
- जुलाई की मैन्युफैक्चरिंग PMI अनुमान से कमजोर
- बॉन्ड यील्ड भी 6 महीने के निचले स्तर पर, 4% के नीचे
EDITOR’s TAKE:
- अमेरिकी बाजारों में अचानक तेज बिकवाली
- बिकवाली का कारण एकदम नया
- कमजोर आर्थिक आंकड़ों से लुढ़के अमेरिकी बाजार
- एशिया में भी तेज गिरावट
- मेटल और IT शेयरों के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर
आज क्या हैं सबसे अहम लेवल्स?
- निफ्टी 24775 के ऊपर बंद होना जरूरी
- निफ्टी के लिए अगली अहम सपोर्ट रेंज 24600-24665
- जब तक निफ्टी 24400 के नीचे बंद ना हो ट्रेंड तेजी का ही रहेगा
- जब तक बैंक निफ्टी 50875 के नीचे बंद ना हो ट्रेंड तेजी का ही रहेगा
- बैंक निफ्टी के लिए अगली अहम सपोर्ट रेंज 50450-50575
आज क्या करें?
- बड़े गैप डाउन में अहम सपोर्ट लेवल पर शॉर्ट काटें
- हल्की खरीदारी भी कर सकते हैं
- रिकवरी में ऊपरी स्तरों पर पोजीशन हल्की करें
- मिड-स्मॉलकैप में जल्दबाजी ना करें, नई खरीदारी के लिए थोड़ा रुकें
- थोड़े समय बाजार में बना रहेगा उतार-चढ़ाव
- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन कम रखें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Positive
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24775-24850 support zone, Below that 24600-24665 strong Buy zone
Nifty 25000-25075 higher zone, Above 25125 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50800-51000 support zone, Below that 50450-50550 strong support zone
Bank Nifty 51650-51775 higher zone, Above that 51875-51950 Profit booking zone
FIIs Long position at 66% Vs 65%
Nifty PCR at 1.04 Vs 1.28
Bank Nifty PCR at 0.71 Vs 0.90
INDIA VIX down by 2.5% at 12.93
मौजूद लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 24750 n Closing SL 24825
Bank Nifty Intraday SL 51000 n Closing SL 51175
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 25125 n Closing SL 25025
Bank Nifty Intraday SL 52000 n Closing SL 51800
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 25125 Tgt 24855, 24835, 24800, 24775, 24660, 24600
Aggressive Traders Buy Nifty in 24775-24855 range:
Strict SL 24700 Tgt 24950, 24975, 25000, 25075
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty:
SL 52000 Tgt 51400, 51300, 51175, 51025, 50900, 50800, 50550
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 50800-51000 range:
Strict SL 50700 Tgt 51175, 51250, 51300, 51400, 51475, 51550
6 Stocks in F&O Ban:
4 New In Ban: IndiaMART, Birlasoft, RBL Bank, GNFC
2 Already In Ban: Granules India, India Cements
Out Of Ban: Nil