घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (1 अगस्त) को दमदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं. Gift Nifty 25,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल बाजारों में से भी पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. निफ्टी पर आज 25,000 का लेवल पहली बार आ सकता है. ऐसे में निवेशकों को तेजी की पोजीशन बनाए रखनी है और हर गिरावट पर खरीदारी करनी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छे मौके बनेंगे और PSU शेयरों में भी मजबूती दिखेगी. साथ ही उन्होंने बैंक निफ्टी की अगस्त सीरीज शुरू होने पर क्ा आउटलुक बन रहा है, ये भी बताया. आज की ट्रेडिंग में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या करें 25,000 के ऊपर?

- तेजी की पोजीशन बनाएं रखें

- हर DIP में करें खरीदारी

- जब तक 24400 के नीचे बंद ना हो तब तक ट्रेंड बेहद मजबूत

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छे मौके

- बढ़िया नतीजे और सस्ते वैल्युएशन वाले शेयर खरीदें

- PSU शेयर अब भी रहेंगे मजबूत

बैंक निफ्टी अगस्त सीरीज आउटलुक:

- 10 में से 6 साल अगस्त सीरीज रही मजबूत

- जुलाई में 1317 प्वॉइंट नीचे हुए बंद

- रोलओवर थोड़े ज्यादा 76% पर

- 51000-52000 की रेंज को किसी एकतरफ पार होने का करें इंतजार

- तेजी का ब्रेकआउट होने की संभवाना ज्यादा

Infosys में क्या करें?

- 32,000 Cr का GST का बड़ा टैक्स नोटिस

- डरें-घबराएं नहीं, गैप से नीचे खुले तो खरीदना है

- फ्यूचर्स में 1815-1835 बढ़िया Entry Point

- निवेशक पोजीशन HOLD करें

EDITOR’s TAKE:

- अमेरिका में ब्याज दरें घटने से जोश

- घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी

- FIIs की बिकवाली का दबाव भी हुआ कम

- मेटल, माइनिंग और ऑटो कंपनियों के अच्छे नतीजों से बनेगी तेजी

- वित्तीय घाटे के आंकड़े से इकोनॉमी में मजबूती के संकेत

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24850-24950 support zone, Below that 24775-24835 strong Buy zone

Above 25050 Nifty in Blue Sky zone, Next Target near 25200

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 51275-51350 support zone, Below that 51000-51175 strong Buy zone

Bank Nifty 51775-51950 higher zone, Above that 52175-52350 Profit booking zone

FIIs Long position at 65% Vs 66%

Nifty PCR at 1.28 Vs 1.23

Bank Nifty PCR at 0.90 Vs 0.77

INDIA VIX up by 3% at 13.25

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24775

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51175

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 25050 n Closing SL 24950

Bank Nifty Intraday SL 52000 n Closing SL 51800

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 24850 Tgt 25000, 25050, Above 25050 Hold your long position and keep trailing Stoploss for target of near 25200

Sell trigger in Nifty will only come if it breaks 24775

Else Aggressive Traders can sell near 25200 with Strict 50 points Stoploss

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 51250-51400:

SL 51150 Tgt 51550, 51775, 51875, 51950, 52075, 52175, 52275, 52350

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51875-51950 range:

Strict SL 52050 Tgt 51775, 51550, 51400, 51325, 51250, 51175

F&O Ban Update:

New In Ban: Granules India

Already In Ban: India Cements

Out Of Ban: Nil