Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में मुनाफावसूली के चलते बाजार में कमजोरी आई है, लेकिन गुरुवार (11 जुलाई) के लिए अच्छे संकेत हैं. कल बाजार गिरे थे, लेकिन FIIs और घरेलू फंड्स के खरीदारी के आंकड़े ठीक रहे हैं. कैश में दोनों ने खरीदारी की है. साथ ही बजट के पहले भी बाजार में उतार-चढ़ाव बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आपको बता रहे हैं कि इस बाजार में आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए और निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आपको क्या लेवल रखकर चलना है. और ये भी जान लीजिए कि किन सेक्टर के शेयरों पर बुलिश राय बन रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल तेजी से क्यों गिरा बाजार?

- 24500 के नजदीक बड़े टार्गेट हासिल

- बैंक निफ्टी से भी सपोर्ट नहीं

- तेजी से बढ़ते VIX से उतार-चढ़ाव के संकेत

- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बेहद ज्यादा

- NSE के मार्जिन सर्कुलर ने किया गिरावट के ट्रिगर का काम

क्या सोचते हैं मंदी करने वाले?

- बाजार के वैल्युएशन बहुत महंगे

- कई PSU शेयर 60-80 PE पर

- मार्जिन नियमों में बदलाव से कैश मार्केट शेयरों में पोजीशन घटेगी

- महंगे वैल्युएशन वाले शेयरों में रिटेल की खरीदारी ज्यादा

- बजट में कुछ खराब आ गया तो जोर से गिरेगा

- बजट खराब नहीं भी आया तब भी करेक्शन आना जरूरी

- नौकरी छोड़, FD तोड़कर पैसा लगाना बेहद रिस्की

तेजी करने वाले क्यों है Confident?

- हम अकेले ही नहीं बढ़ रहे, अमेरिका में भी रोज नया हाई

- म्युचुअल फंड में आ रहे हैं इतने सारे पैसे, लगाने तो पड़ेंगे ही

- कुछ शेयर बहुत महंगे, बाकी अभी भी ठीक वैल्युएशन पर

- सबसे बड़ी बात, ज्यादातर बड़े लोग हैं Under Invested

EDITOR’s TAKE:

- दमदार ग्लोबल संकेत

- कल की गिरावट को देखते हुए FIIs और घरेलू फंड्स के आंकड़े ठीक

- कैश में दोनों की खरीदारी लेकिन FIIs ने F&O में बेचा

- कल कमजोर ट्रेडर्स की पोजीशन हुई हल्की

- बजट तक उतार-चढ़ाव बढ़ने की आशंका

- बाजार ना एकतरफा बढ़ेगा ना घटेगा

- अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदें

- ऊपरी स्तरों पर करते रहें मुनाफावसूली

- निफ्टी के लिए 24000-24150 मजबूत सपोर्ट रेंज

- बैंक निफ्टी के लिए 51850-52000 मजबूत सपोर्ट रेंज

- फार्मा, मेटल और शिपिंग शेयरों में रहेगी मजबूती

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24200-24275 support zone, Below that 24050-24175 strong Buy zone

Nifty 24375-24450 higher zone, Above 24500 in Blue Sky zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 51850-52000 support zone, Below that 51650-51775 strong Buy zone

Bank Nifty 52500-52625 higher zone, Above that 52675-52825 Profit booking zone

FIIs Long position at 80% Vs 84%

Nifty PCR at 0.97 Vs 1.28

Bank Nifty PCR at 0.79 Vs 0.69

INDIA VIX up by 1% at 14.43

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24275

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51950

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24525 n Closing SL 24450

Bank Nifty Intraday SL 52550 n Closing SL 52675

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 24150-24250:

SL 24000 Tgt 24300, 23325, 24360, 24400, 24430

Aggressive Traders Sell Nifty in 24400-24475 range:

Strict SL 24525 Tgt 24365, 24330, 24300, 24275, 24235, 24200, 24150

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51850-52000 range:

Strict SL 51600 Tgt 52075, 52175, 52250, 52300, 52375, 52475, 52600, 52675

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52625-52825 range:

Strict SL 53000 Tgt 52500, 52425, 52375, 52300, 52200, 52175, 52075

10 Stocks in F&O Ban:  

New In Ban: RBL Bank

Already In Ban: Balrampur Chini, IEX, Chambal Fertilizer, Indus Tower, GNFC, Bandhan Bank, Piramal Enterprises, AB Fashion, India Cements

Out Of Ban: Nil