घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (12 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से बढ़िया संकेत आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में रिटेल महंगाई के बेहतर आंकड़े आने के बाद शानदार रिकवरी दिखाई दी, और इसका असर आज सुबह एशियाई बाजारों में भी दिख रहा है. निक्केई में 1,000 अकों की उछाल दिखी. गिफ्ट निफ्टी में दमदार तेजी थी. अमेरिकी वायदा बाजार मिले-जुले थे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़े गैप से बाजार खुलते हैं तो ऊपरी स्तरों पर बड़ी मुनाफावसूली आ सकती है.  ऐसे में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर टेडर्स को इंट्राडे के लिए स्ट्रैटेजी बना लेनी है. हाई के पास प्रॉफिटबुकिंग करनी है या तेजी में बने रहना है, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

US में भारी उतार-चढ़ाव से क्या समझें?

- अमेरिका में तेजी और मंदी दोनों के View अब बेहद मजबूत

- हर डाटा पर अमेरिका का बहुत ज्यादा रिएक्शन

- फेड की मीटिंग तक बना रहेगा उतार-चढ़ाव

- ओवरनाइट पोजीशन कम रखें, रखें तो हेज करना बेहद जरूरी

- आज IT और मेटल शेयरों में दिखेगी रिकवरी

Bajaj Housing IPO का रिस्पॉन्स क्या खतरे की घंटी?

- लोग 2007 के रिलायंस पावर के यूफोरिया से कर रहे हैं तुलना

- दोनों IPO की क्वालिटी में बड़ा फर्क

- तब और अब के माहौल में भी बड़ा बदलाव

- निवेशकों की संख्या और बाजार में पैसा अब बहुत ज्यादा

- खराब IPO को बड़ा रिस्पॉन्स मिले तो ही डरें

- लेकिन दूसरे छोटे IPO को ज्यादा रिस्पॉन्स मिलना चिंता की बात

EDITOR'S TAKE:

- बड़े गैप से खुलने पर ऊपरी स्तरों पर आ सकती है बड़ी मुनाफावसूली भी

- निफ्टी के 25150 के ऊपर टिकने और बंद होने पर ही बनेगी बड़ी तेजी

- आमतौर पर गणेशोत्सव में मजबूत रहते हैं बाजार

- दोनों तरफ होंगे ट्रेडिंग के मौके

- बैंक निफ्टी के 51500 के ऊपर टिकने पर आएगी बड़ी तेजी

- निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 25000 के ऊपर होना बेहद जरूरी

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Neutral

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24850-24925 support zone, Below that 24750-24800 strong Buy zone

Nifty 25050-25125 higher zone, Above that 25150-25235 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50850-50950 support zone, Below that 50375-50575 strong Buy zone

Bank Nifty 51275-51425 higher zone, Above that 51475-51675 strong Sell zone

FIIs Long position unchanged at 64%

Nifty PCR at 0.88 Vs 1.07

Bank Nifty PCR at 0.85 Vs 0.90

INDIA VIX up by 2% at 13.63

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24850

Bank Nifty Intraday n Closing SL 50900

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 25150

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51500

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 24850 Tgt 25000, 25050, 25125, 25175, 25200, 25235

Best range to Sell Nifty is 25125-25235:

SL 25325 Tgt 25050, 25000, 24950, 24925, 24900, 24850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 50900 Tgt 51125, 51200, 51275, 51375, 51475, 51575

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51375-51575 range:

Strict SL 51750 Tgt 51275, 51200, 51125, 51025, 50950

7 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: Aarti Ind

Out Of Ban: Biocon

Already In Ban: Balrampur Chini, Hind Copper, AB Fashion, RBL Bk, Bandhan Bk, Chambal Fertilizers