FIIs की तगड़ी खरीदारी,मेटल, IT, PSU में रहेगी दमदार तेजी; Nifty-Bank Nifty में कहां मिलेगा सपोर्ट, जान लें स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल बाजार का बड़ा ब्रेकआउट बेहद अहम है. 2025 से पहले 26,000 का कन्फर्मेशन आया है. सिर्फ आज एक और पॉजिटिव क्लोजिंग से तेजी कन्फर्म होगी.
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (13 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखाई दी. आज एशियाई बाजारों में कमजोरी है. लेकिन गिफ्ट निफ्टी में अच्छी तेजी दिख रही है. कल रिकॉर्ड हाई पर बाजार पहुंचे थे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल बाजार का बड़ा ब्रेकआउट बेहद अहम है. 2025 से पहले 26,000 का कन्फर्मेशन आया है. सिर्फ आज एक और पॉजिटिव क्लोजिंग से तेजी कन्फर्म होगी. लेकिन टेडर्स को इंट्राडे के लिए स्ट्रैटेजी बना लेनी है, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय.
FIIs कहां जाएंगे, यहीं आएंगे
- FIIs ने कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर ₹25,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की
- एक दिन की खरीदारी के लिहाज से बहुत बड़े आंकड़े
- अमेरिकी बाजारों की मजबूती लौटने से हुए बुलिश
- फेड मीटिंग में ब्याज दरें घटना कन्फर्म
- इससे इमर्जिंग मार्केट में आएगा बड़ा पैसा
- भारत में सबसे ज्यादा निवेश आएगा
- अगर ग्लोबल मार्केट में कमजोरी हुई तो भी भारत सबसे बेहतर
- हमारे बाजार सबसे ज्यादा लिक्विड
- ENTRY और EXIT दोनों बेहद आसान
लगा तेजी का सिक्सर
1. अमेरिका में दमदार तेजी
2. FIIs की तगड़ी खरीदारी
3. लगातार दूसरे महीने महंगाई 4% के नीचे
4. लाईफ हाई पर बंद हुए बाजार टेक्निकली बेहद मजबूत
5. चीन ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाईं
6. गणेशोत्सव में हमेशा पॉजिटिव रहता है बाजार
EDITOR'S TAKE:
- कल बाजार का बड़ा ब्रेकआउट बेहद अहम
- 2025 से पहले 26000 का कन्फर्मेशन आया
- बैंक निफ्टी भी बेहद अहम लेवल पर हुआ बंद
- सिर्फ आज एक और पॉजिटिव क्लोजिंग से तेजी होगी कन्फर्म
- निफ्टी के लिए अब सपोर्ट रेंज 25050-25200 पर शिफ्ट
- बैंक निफ्टी के लिए अब सपोर्ट रेंज 51125-51275 पर शिफ्ट
- मेटल, IT, PSU में रहेगी दमदार तेजी
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में करें खरीदारी
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25275-25325 support zone, Below that 25150-25235 strong Buy zone
Nifty 25425-25500 higher zone, Above 25525 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51575-51675 support zone, Below that 51275-51425 strong Buy zone
Bank Nifty 51950-52075 higher zone, Above that 52175-52350 Profit booking zone
FIIs Long position at 66% Vs 64%
Nifty PCR at 1.44 Vs 0.88
Bank Nifty PCR at 1.19 Vs 0.85
INDIA VIX down by 3% at 13.18
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25200
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51400
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 25500 n Closing SL 25400
Bank Nifty Intraday SL 52050 n Closing SL 51800
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 25235-25325:
SL 25150 Tgt 25375, 25425, 25475, 25500
No immediate Sell trigger in Nifty. Sell only if it breaks 25125
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 51425-51575:
SL 51250 Tgt 51675, 51775, 51875, 51950, 52075, 52175
Sell Bank Nifty in 52175-52350 range:
SL 52500 Tgt 52075, 51950, 51875, 51775, 51700, 51575
8 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Granules
Already In Ban: Aarti Ind, Balrampur Chini, Hind Copper, AB Fashion, RBL Bk, Bandhan Bk, Chambal Fertilizers
Out Of Ban: Nil