Anil Singhvi Market Strategy: बजट वाले दिन शेयर बाजार पर निवेशकों-ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी. बजट की घोषणाओं से बाजार में बड़ा एक्शन आ सकता है. बजट कैसा होगा, क्या निवेश और ट्रेडिंग पर सरकार कोई नया नियम, या टैक्स लेकर आएगी, अलग-अलग सेक्टर और शेयरों को लेकर सरकार का रवैया कैसा रहता है, ये बाजार के लिए आज बड़े ट्रिगर्स रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार इस बार थोड़ा पॉपुलिस्ट बजट ला सकती है. उन्होंने कहा कि आज ट्रेडर्स को अपनी ट्रेडिंग दो हिस्सों में बांटकर करनी है. एक बजट के पहले और एक बजट के बाद की. बजट में क्या आएगा, इस लिहाज से आपको निफ्टी और बैंक निफ्टी पर लेवल बनाकर चलना है. आज की स्ट्रैटेजी की सारी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा बजट?

- थोड़ा पॉपुलिस्ट बजट रहने की संभावना

- कम कमाई वाले लोग और सर्विस क्लास के लिए राहत की उम्मीद

- वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर रहेगा जोर

- फोकस इंडस्ट्री और कॉरपोरेट से रूरल और इंडिविजुअल टैक्स पेयर पर शिफ्ट होगा

- सरकार के पसंदीदा सेक्टर्स पर एलोकेशन बढ़ेगा

- रिफॉर्म्स होंगे लेकिन थोड़े

- रोजगार के मौके बढ़ाने पर होगा फोकस

- स्किल्ड लेबर और स्किल्ड जॉब बढ़ाने पर होगा फोकस

- बाजार के लिए मिला-जुला रहेगा बजट

- STT, लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन बढ़ने की आशंका नहीं

क्या आ सकता है बजट में?

- नई टैक्स रिजीम में `8-10 लाख सालाना आय वाले लोगों को राहत

- सेक्शन 80C में लाइफ इंश्योरेंस की सीमा बढ़ने की उम्मीद

- सेक्शन 80C में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST घटने या खत्म होने की उम्मीद

- ग्रामीण मांग बढ़ाने पर रहेगा फोकस

- हाउसिंग फॉर ऑल पर रहेगा जोर

- लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगा बूस्ट

- बिना बड़े बदलाव के PLI स्कीम्स रहेंगी जारी

- पावर सेक्टर में ज्यादा फोकस सोलर पावर पर ही रहेगा

- पेट्रोलियम और गैस को GST के दायरे में लाने की संभावना अभी नहीं

किन सेक्टर, शेयरों पर करें फोकस?

1. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए होगा अच्छा बजट

- LIC, HDFC Life, ICICI Pru, SBL Life को फायदा

2. सोलर पावर कंपनियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

- Borosil Renewable, Tata Power को फायदा

3. फर्टिलाइजर सेक्टर को कुछ खास नहीं मिलेगा

- Chambal, Coromandel, RCF, NFL में आएगी मुनाफावसूली

4. रेलवे कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा

- Concor, Aegis Logistics, TVS Supply Chain को फायदा

5. मेटल सेक्टर के लिए बजट में कुछ खास नहीं होगा

6. डिफेंस सेक्टर पर उम्मीद के मुताबिक ही कैपेक्स बढ़ेगा

7. PLI स्कीम्स का फायदा Dixon और Amber को फायदा

8. हाउसिंग फॉर ऑल का फायदा पेंट्स, इलेक्ट्रिक वायर और केबल कंपनियों को मिलेगा

- Asian Paints, Berger, Havells, Polycab को फायदा

9. इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस का फायदा सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों को मिलेगा

- L&T, IRB Infra, NCC, Ultratech को फायदा

10. SEZ के नियमों में मिल सकती है ढील

- Jai Corp, RIIL, Adani Port के लिए अच्छा

कौनसे लेवल्स होंगे अहम?

बजट एकदम ठंडा और नॉन-इवेंट रहे तो...

- निफ्टी सपोर्ट रेंज 24250-24350, ऊपरी रेंज 24650-24800

- बैंक निफ्टी सपोर्ट रेंज 51750-51850, ऊपरी रेंज 52675-52825

बजट में थोड़ा बड़ा मूव आए तो...

- निफ्टी मजबूत सपोर्ट रेंज 24000-24200, ऊपरी रेंज 24850-25000

EDITOR’s TAKE

- बजट अच्छा आए तो करनी है खरीदारी

- बजट खराब आए तो बड़े सपोर्ट पर करनी है खरीदारी

- अच्छी तेजी हो तो 24800-25000 रेंज में आएगी प्रॉफिट बुकिंग

- निफ्टी 24300 के नीचे बंद हुआ तो होगा कमजोर

- निफ्टी 24800 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

- बैंक निफ्टी 52000 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी

- बैंक निफ्टी 53100 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी मजबूती

अब से 11 बजे तक की स्ट्रैटेजी:

- निफ्टी के लिए 24350-24435 मजबूत सपोर्ट, 24585-24660 ऊपरी रेंज

- बैंक निफ्टी 51750-51875 मजबूत सपोर्ट, 52425-52575 ऊपरी रेंज

EDITOR’s TAKE

- कल तेज गिरावट के बाद शानदार रिकवरी से कॉन्फिडेंस हाई

- निफ्टी 24500 के नीचे बंद नहीं होना भी मजबूती का संकेत

- बजट के बड़ी इवेंट से पहले FIIs की कैश, स्टॉक फ्यूचर्स में `10,500 Cr की बड़ी खरीदारी

- बजट से पहले ज्यादातर लोगों की पोजीशन बेहद हल्की

- बजट थोड़ा भी अच्छा आया तो उछलेंगे बाजार

- बाजार पर टैक्स बढ़ाया तो ही बड़ी गिरावट होगी

- अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट बनाएं और एंट्री लेवल तैयार रखें

- मौका मिलने पर हिम्मत करके निवेश करें

- बजट पर पैसा लगाने के लिए फेवरेट सेक्टर- लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां, लॉजिस्टिक्स और FMCG