घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (22 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. निफ्टी अभी टेक्निकली मजबूत बना हुआ है. इस महीने नया लाइफ हाई देखने को भी मिल सकता है, बाजार में ऐसी मजबूती दिख रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Nifty-Bank Nifty दोनों में ही ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें. आपको आज दोनों ही इंडेक्सेस में कहां सपोर्ट लेवल मिलेगा, कहां खरीदारी करनी है और किन शेयरों में पैसा बनेगा, ये सारी डीटेल्स जान लीजिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा फेड ने, US में नया हाई कब तक?

फेड मीटिंग के मिनट्स उम्मीद के मुताबिक

ज्यादातर सदस्य सितंबर में ब्याज दरें घटाने के पक्ष में

डॉलर इंडेक्स 8 महीने के निचले स्तर पर 101 पर

कच्चा तेल भी $76 के पास

डाओ लाइफ हाई से सिर्फ 500 अंक दूर

जल्द बनेगा नया हाई

EDITOR’s TAKE:

ग्लोबल संकेत मजबूत

क्रूड के गिरते दाम भी बड़ा पॉजिटिव

घरेलू फंड्स की लगातार 12 दिन से अच्छी खरीदारी

निफ्टी टेक्निकली भी बेहद मजबूत

इसी महीने नया हाई बनने के पूरे संकेत

Buy On Dips की रणनीति रखें

बैंक निफ्टी भी कर रहा है मजबूत होने की कोशिश

51350 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

निफ्टी 24600-24700 अब मजबूत सपोर्ट

25000 के पास आएगी थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में करें खरीदारी

मेटल्स, PSU, ऑयल एंड गैस, फार्मा में अच्छी खरीदारी के संकेत

ग्लोबल बाजारों से अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24650-24725 support zone, Below that 24550-24625 strong Buy zone

Nifty 24800-24850 higher zone, Above that 24950-25000 Strong sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50275-50400 support zone, Below that 50000-50175 strong Buy zone

Bank Nifty 50875-50975 higher zone, Above that 51075-51250 Profit booking zone

FIIs Long position flat at 52%

Nifty PCR at 1.24 Vs 1.27

Bank Nifty PCR at 0.92 Vs 1.01

INDIA VIX down by 3.5% at 13.33

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24600

Bank Nifty Intraday n Closing SL 50250

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24860

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51050

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 24600 Tgt 24835, 24855, 24900, 24950,24975, 25000

Aggressive Traders Sell Nifty in 24900-25000 range:

Strict SL 25100 Tgt 24850, 24800, 24775, 24735, 24700, 24650

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:

SL 50250 Tgt 50775, 50875, 50975, 51075, 51175, 51250

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50975-51075 range:

Strict SL 51250 Tgt 50875, 50775, 50700, 50600, 50525, 50400

16 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: NONE

4 Out Of Ban: Bandhan Bank, Manappuram Fin, RBL Bank, SAIL

12 Already In Ban: Birlasoft, Balrampur Chini, Hind Copper, Piramal Ent, GNFC, Aarti Ind, Sun TV, Granules, AB Fashion, LIC Hsg Fin, India Cements, NALCO