Anil Singhvi Strategy: मार्केट गुरु ने कहा - बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव, Buy On Dips की स्ट्रैटेजी रखें
Anil Singhvi Strategy: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है.
Anil Singhvi Strategy: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है. ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. इंडसइंड बैंक के दमदार नतीजों के चलते प्राइवेट बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है. उन्होंने गार्टनर की रिपोर्ट का भी एनलिसिस करते हुए IT शेयरों पर स्ट्रैटेजी दी है. साथ ही निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम सपोर्ट लेवल को भी बताया है.
आज के लिए संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Negative
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
आज की स्ट्रैटेजी
- विदेशी बाजार और FIIs से मजबूत संकेत
- कल के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार हल्के
- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें
- निफ्टी 19300, बैंक निफ्टी 44600 के नीचे बंद होने पर ही कमजोरी का संकेत
- इंडसइंड बैंक के नतीजों से प्राइवेट बैंकों के लिए अच्छे संकेत
- गार्टनर की रिपोर्ट IT शेयरों के लिए पॉजिटिव, गिरावट में करें खरीदारी
- इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेनसार टेक कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 19675-19725 Support zone, Below that 19565-19600 Strong Buy zone
Nifty 19800-19825 Higher zone, Above 19825 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 45125-45275 Support zone, Below that 44925-45075 Strong Buy zone
Bank Nifty 45550-45650 Higher zone, Above that 45800-45900 Profit booking zone
FIIs Index Long at 71% Vs 70%
Nifty PCR at 1.34 Vs 1.54
Bank Nifty PCR at 0.99 Vs 1.46
India VIX up by 3.5% at 11.71
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 19550 n Closing SL 19400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19825
Bank Nifty Intraday SL 45650 n Closing SL 45500
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 19565-19600 range:
SL 19500 Tgt 19675, 19700, 19725, 19750, 19800
Aggressive Traders Buy Nifty:
Strict SL 19600 Tgt 19800, 19825, Above 19825 Nifty in Blue Sky zone
Sell Trigger in Nifty will come only if trades below 19400
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 45075-45225 range:
SL 44900, Tgt 45300, 45350, 45400, 45450, 45550, 45650
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 45000 Tgt 45550, 45650, 45800, 45900
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 45800-45900 range:
SL 46000 Tgt 45650, 45550, 45450, 45400, 45350, 45300
Total 4 Stocks in F&O Ban:
Already in Ban: RBL Bank, Delta Corp, Manappuram Finance, IB Hsg Finance
New In Ban: Nil
Out of Ban: Nil
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें