घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (22 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. घरेलू बाजार भी मजबूत स्थिति में हैं, कल की रिकवरी के बाद ऐसा कहा जा सकता है. बाजार में अनाप-शनाप तेजी भी नहीं है. ग्लोबल कारणों से करेक्शन आने के बाद बाजार में अभी स्थिरता की उम्मीद है. घरेलू फंड्स भी लगातार खरीदारी कर रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी मार्केट स्ट्रैटेजी में कहा कि भारतीय बाजार अपनी वजह से कमजोर नहीं हैं. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अभी एकतरफा तेजी नहीं होगी, अभी लार्जकैप पर ज्यादा फोकस रहेगा. आज के ट्रेडिंग सेशन में आपको Nifty-Bank Nifty पर कहां सपोर्ट लेवल मिलेगा, कहां खरीदारी करनी है और किन शेयरों में पैसा बनेगा, ये सारी डीटेल्स जान लीजिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल की मजबूती का कारण क्या?

भारतीय बाजार अपनी वजह से कमजोर नहीं

सिर्फ ग्लोबल कारणों से आते हैं करेक्शन

ग्लोबल रिकवरी की उम्मीद में ही मजबूत हो जाते हैं बाजार

घरेलू फंड्स ने लगातार 5वें दिन खरीदारी की

कच्चे तेल के दाम भी डेढ़ साल के निचले स्तरों पर

आमतौर पर गणपति उत्सव में बाजार रहते हैं मजबूत

क्या मिड-स्मॉलकैप चलेंगे?

चलेंगे लेकिन रुक-रुककर

एकतरफा तेजी नहीं होगी

लार्जकैप के मुकाबले में बहुत ज्यादा तेजी से नहीं भागेंगे

जब तक ग्लोबल अनिश्चितता है लार्जकैप पर फोकस ज्यादा रहेगा

स्थिरता आने के बाद ही इनमें होगी बड़ी तेजी

EDITOR'S TAKE

दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके

ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग भी करें

24750-24850 अब मजबूत सपोर्ट का काम करेगा

25150-25275 ऊपरी रेंज

बैंक निफ्टी के लिए आज Make or Break दिन

बैंक निफ्टी 51750 के ऊपर टिकने पर करेगा कमाल

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में करें चुनिंदा खरीदारी

आज के अहम संकेत

Global: Positive

FII: Neutral

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24850-24925 support zone, Below that 24750-24800 strong Buy zone

Nifty higher zone 25000-25075, Above that 25125-25225 Strong sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50800-50925 support zone, Below that 50375-50575 strong Buy zone

Bank Nifty 51350-51475 higher zone, Above that 51575-51750 Strong Sell zone

FIIs Long position 64% Vs 65%

Nifty PCR at 0.96 vs 0.92

Bank Nifty PCR at 0.87 vs 0.6

INDIA VIX down by 6.5% at 14.24

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24850

Bank Nifty Intraday SL 50900 n Closing SL 50575

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 25100 n Closing SL 25200

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51500

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty in 24750-24850 range 

SL 24700, Tgt 24925, 25000, 25050, 25075, 25125, 25150

Aggressive traders Sell Nifty in 25050-25150 range

SL 25250 Tgt 25000, 24950, 24875, 24850, 24800, 24750

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive traders Buy Bank Nifty in 50700-50850 range:

Strict SL 50575 Tgt 50925, 51000, 51100, 51175, 51250, 51350

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51375-51575 range:

Strict SL 51750 Tgt 51300, 51200, 51125, 51025, 50950, 50800

F&O Ban Update: 7 stocks in Ban 

Already In Ban: Balrampur Chini, Hind Copper, AB Fashion, RBL Bank, Biocon, Bandhan Bank, Chambal Fertilizers

New In Ban: None

Out Of Ban: None