निफ्टी जाएगा 26,250 पर? FIIs की बंपर खरीदारी के बीच जानें Nifty-Bank Nifty क्या रखें स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अब निफ्टी पर 26,000 अगला बड़ा टारगेट है, उसके ऊपर ये 26,200-26,250 तक जा सकता है. लीडरशिप कहां से आएगी, इसपर उन्होंने कहा कि अब बैंकिंग स्टॉक्स से इंडेक्सेस को सपोर्ट मिलेगा.
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (23 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत आ रहे हैं. US Federal Reserve Bank की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद पिछला हफ्ता रिकॉर्ड हाई वाला रहा. अब निफ्टी 26,000 से दूर नहीं है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अब निफ्टी पर 26,000 अगला बड़ा टारगेट है, उसके ऊपर ये 26,200-26,250 तक जा सकता है. लीडरशिप कहां से आएगी, इसपर उन्होंने कहा कि अब बैंकिंग स्टॉक्स से इंडेक्सेस को सपोर्ट मिलेगा. वहीं, PSU शेयर फिर से मजबूत होते दिख सकते हैं. ट्रेडर्स को आज के ट्रेडिंग सेशन में क्या करना है, जान लीजिए आज की मार्केट स्ट्रैटेजी.
FIIs की बड़ी खरीदारी कैसे समझें?
3 तरह की होती है FIIs की खरीदारी
1. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने वाले Hedge Funds
2. लंबे समय के लिए निवेश करने वाले Long Only Funds
3. MSCI, FTSE जैसे इंडेक्स को follow करने वाले पैसिव इंडेक्स फंड्स
- Hedge Funds का मूड बनता बिगड़ता रहता है
- Long Only Funds सबसे ज्यादा काम के
- भारतीय बाजारों का वेटेज बढ़ने के साथ इंडेक्स, ETF फंड्स से आएगा बड़ा पैसा
- अमेरिका के रेट कट का मिलेगा फायदा
क्या तेजी आगे और बढ़ेगी?
- मजबूती बढ़ने के पूरे आसार
- ग्लोबल मार्केट से अच्छा सपोर्ट
- FIIs की लौटती हुई खरीदारी
- फेड मीटिंग के बाद FOMO वाली खरीदारी
- शुक्रवार को बढ़ने की स्पीड रही काफी ज्यादा
- धीमे-धीमे बढ़े तो बेहतर ताकि बड़े करेक्शन की रिस्क ना रहे
- 26000 अगला बड़ा टार्गेट उसके ऊपर 26200-26250 तक जा सकता है निफ्टी
कहां से आएगी लीडरशिप?
- बैंक्स तेजी को लीड करने को तैयार
- ICICI Bk, HDFC Bk दिख रहे हैं बेहद मजबूत
- बैंक निफ्टी रहेगा निफ्टी से ज्यादा मजबूत
- PSU शेयरों में मजबूती लौटने की उम्मीद
क्या करें Voda Idea में?
- इंतजार... इंतजार... इंतजार
- `30,000 Cr का नया निवेश मैनेजमेंट का कॉन्फिडेंस दिखाता है
- इस ऐलान के बाद निवेशकों को थोड़ी राहत मिलेगी
- आज 2:30 बजे है कॉनकॉल
- कॉनकॉल सुनने के बाद आगे की दिशा तय करेंगे
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Negative
F&O: Cautious
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25775-25850 support zone, Below that 25600-25700 strong Buy zone
Nifty 25950-26000 higher zone, Above 26050 Nifty may run till 26200-26250
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 53350-53500 support zone, Below that 53050-53175 strong Buy zoneBank Nifty 54000-54075 higher zone, Above 54125 Bank Nifty in Blue Sky zone
FIIs Long position at 76% Vs 68%
Nifty PCR at 1.50 Vs 1.26
Bank Nifty PCR at 1.34 Vs 0.93
INDIA VIX up by 2.5% at 12.79
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 25750 n Closing SL 25350
Bank Nifty Intraday SL 53450 n Closing SL 53000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25850
Bank Nifty Intraday SL 54100 n Closing SL 53800
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 25750 Tgt 25850, 25950, 26000, Above 26025 Hold your long position and keep trailing Stoploss
No signal to short Nifty as of now
Aggressive Traders Sell Nifty if it breaks 25600 Or may sell near 26000 with Strict SL 26050
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Bank Nifty:
SL 53450 Tgt 53950, 54050, Above 54100 Hold your long position and keep trailing Stoploss
Aggressive Traders Sell Bank Nifty only if it breaks 53000 with strict SL 53350
11 Stocks in F&O Ban:
Out Of Ban: Birla Soft
11 Already In Ban: Chambal Fert, NALCO, SAIL, OFSS, Biocon, PNB, LIC Hsg Fin, GNFC, Granules, Aarti Ind, RBL Bk
New In Ban: Nil