Nifty Trading Strategy: शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत के साथ अच्छा बाउंसबैक दिखाई दे रहा है. ऐसे में हफ्ते की आखिरी ट्रेडिंग सेशन के लिए मार्केट स्ट्रैटेजी तैयार है. आज सुबह ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं और Gift Nifty में 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,200 के आसपास ट्रेड कर रहा था. ग्लोबल क्यूज़ निगेटिव हैं, और FIIs का रुख कल पॉजिटिव और DIIs का रुख न्यूट्रल दिखा. ऐसे में आज के कुछ अहम सवाल हैं. क्या FIIs का मूड बदल गया है? क्या बाजार ‘Sell On Rise’ से ‘Buy On Dips’ हो गया है? और क्या 100 प्वॉइंट नीचे खुलने पर तुरंत खरीदें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ जानते हैं बाजार का एनालिसिस और ट्रेडिंग के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स.

क्यों गिरे अमेरिकी बाजार?

- नए साल की अमेरिकी बाजारों ने मजबूत शुरुआत की

- लेकिन फिर अच्छे इकोनॉमिक डाटा से आई बिकवाली

- डॉलर इंडेक्स 109 के ऊपर निकला

- नैस्डैक अप्रैल 2024 के बाद पहली बार लगातार 5 दिन नीचे बंद

- अमेरिकी बाजारों का हम पर सीमित असर

क्या FIIs का मूड बदल गया है?

3 वजह से FIIs ने की थी बिकवाली

1. महंगे वैल्यूएशन

2. कमजोर नतीजे

3. रुपए की कमजोरी

- अब तीनों ही वजह हुई कम

- FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन भी घटकर सिर्फ 14%

- ऐसे में FIIs शॉर्टकवरिंग और खरीदारी दोनों बढ़ाएंगे

- नए साल में कुछ और एलोकेशन आने की उम्मीद

- बजट और ट्रंप रैली बनने की पूरी संभावना

‘Sell On Rise’ से ‘Buy On Dips’ का बाजार?

- पिछले 3 दिनों का ट्रेडिंग पैटर्न दे रहा था मजबूती का संकेत

- रोज निचले स्तरों से इंट्राडे में आ रही थी 300 प्वॉइंट की रिकवरी

- कल भी पूरी तेजी बनी स्क्रीन पर

- 23940, 24065 ये दोनों लेवल के ऊपर निकलना बेहद पॉजिटिव

- निफ्टी के लिए 24150-24225 रुकावट का आखिरी लेवल

- बैंक निफ्टी के लिए 51775-51975 रुकावट का आखिरी लेवल

- निफ्टी 23500, बैंक निफ्टी 50500 पर बॉटम बनने के मजबूत संकेत

- निफ्टी 24200, बैंक निफ्टी 52150 के ऊपर बंद होने पर तेजी और बढ़ेगी

100 प्वॉइंट नीचे खुले तो तुरंत खरीदें?

- ग्लोबल मार्केट को छोड़ बाकी सभी ट्रिगर्स आज पॉजिटिव

- FIIs की बिकवाली रुकी

- स्टॉक फ्यूचर्स में बड़ी खरीदारी

- ऑटो, बैंक और रिटेल कंपनियों के दमदार तिमाही अपडेट

- बेहद हल्के बाजार में तगड़ी शॉर्टकवरिंग

- जितना ज्यादा गैप से खुले उतना जल्दी और ज्यादा खरीदें

- 24225 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी देगा नया ब्रेकआउट

- तब तक ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी बढ़ने की उम्मीद

आज के लिए अहम संकेत

Global: Negative

FII: Positive

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24000-24075 support zone, Below that 23825-23925 strong Buy zone

Nifty 24225-24325 higher zone, Above that 24365-24465 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 51175-51325 support zone, Below that 50950-51050 strong Buy zone

Bank Nifty 51775-51975 higher zone, Above that 52100-52275 strong Sell zone

FIIs Long position at 20% Vs 14%

Nifty PCR at 1.22 Vs 1.06

Bank Nifty PCR at 1.02 Vs 0.93

INDIA VIX down by 5% at 13.74 

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24000 n Closing SL 23800

Bank Nifty Intraday n Closing SL 50950

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24250

Bank Nifty Intraday SL 52000 n Closing SL 51700

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23950-24075:

SL 23800 Tgt 24150, 24200, 24225, 24275, 24335, 24400

Aggressive Traders Sell Nifty in 24275-24400 range:

Strict SL 24500 Tgt 24225, 24200, 24150, 24075, 24000, 23950

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51150-51300 range:

Strict SL 50950 Tgt 51400, 51575, 51625, 51700, 51750, 51975

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51775-51975 range:

Strict SL 52100 Tgt 51675, 51625, 51425, 51325, 51250, 51175

F&O Ban Update:

New In Ban: RBL Bank

Already In Ban: Manappuram Finance

Out Of Ban: Nil