Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में आज साल के आखिरी दिन की ट्रेडिंग होगी और इस बीच ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं. Gift Nifty 150 अंकों की गिरावट के साथ 23,670 के आसपास चल रहा था. कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई थी. आज के बड़े सवाल हैं कि क्या कम वॉल्यूम में आज भी बढ़ेगी Volatility? और क्या आज नीचे की ओर रेंज तोड़ेंगे बाजार या आएगी रिकवरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच आज के कारोबार में ट्रेडर्स को निफ्टी-बैंक निफ्टी पर कहां खरीदारी करनी है, कहां बिकवाली करनी है, ये सारा ट्रेडिंग सेटअप जान लीजिए.

अमेरिकी बाजारों में कोहराम क्यों?

- दो दिनों में डाओ 751 प्वॉइंट गिरा, नैस्डैक 533 प्वॉइंट गिरा

- कम वॉल्यूम पर गिरे अमेरिकी बाजार

- लाइफ हाई के पास आई मुनाफावसूली

- अगले हफ्ते से मिलेगा अमेरिकी बाजारों का सही डायरेक्शन

- 20 जनवरी के आसपास ट्रंप के कुर्सी पर बैठने पर रिकवरी की उम्मीद

FIIs की छोटी बिकवाली छुट्टियों के बाद बढ़ेगी?

- कल की गिरावट में FIIs ने कुछ खास नहीं बेचा

- कैश, इंडेक्स, स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर सिर्फ `1407 Cr की बिकवाली

- घरेलू फंड्स की `2174 Cr की बड़ी खरीदारी

- FIIs का पूरा एक्शन अगले हफ्ते से

बड़े उतार-चढ़ाव के लिए कौन जिम्मेदार?

- कल निफ्टी और बैंक निफ्टी में 316 और 1261 प्वॉइंट की रही बड़ी ट्रेडिंग रेंज

- बड़े और तेज मूव के बीच भारी उतार-चढ़ाव

- कम वॉल्यूम और HFT, मशीन ट्रेड से आई बड़ी Volatility

- बाजार में depth कम होने से आ रहे हैं बड़े मूव

आज की स्ट्रैटेजी:

- कमजोर शुरुआत के बाद 23500 होगा ‘Make or Break’ लेवल

- 21 नवंबर के निचले स्तर 23265-23350 की रेंज रहेगी मजबूत सपोर्ट

- इस रेंज में कर सकते हैं थोड़ी खरीदारी

- बैंक निफ्टी के लिए 50600 होगा ‘Make or Break’ लेवल

- 21 नवंबर के निचले स्तर 49800-50075 की रेंज रहेगी मजबूत सपोर्ट

- मेटल और IT पर रह सकता है दबाव

आज के लिए अहम संकेत

Global: Negative

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 23450-23525 support zone, Below that 23250-23350 strong Support zone

Nifty 23650-23725 higher zone, Above that 23750-23870 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50550-50725 support zone, Below that 50175-50375 strong Support zone

Bank Nifty 51025-51175 higher zone, Above that 51250-51425 Profit booking zone

FIIs Long position at 14% Vs 17%

Nifty PCR at 0.88 Vs 1.03

Bank Nifty PCR at 0.96 Vs 1.03

INDIA VIX up by 5.5% at 13.97 

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 23500 n Closing SL 23575

Bank Nifty Intraday SL 50600 n Closing SL 50700

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 23825

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51625

नई पोजीशन: निफ्टी

Sell Nifty:

SL 23825 Tgt 23575, 23525, 23500, 23450, 23350, 23275

Best range to Buy Nifty is 23265-23350:

SL 23200 Tgt 23450, 23500, 23575, 23600, 23650, 23725

Aggressive Traders Buy Nifty in 23350-23500 range:

Strict SL 23200 Tgt 23575, 23650, 23725, 23750, 23800, 23850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Sell Bank Nifty:

SL 51325 Tgt 50750, 50625, 50550, 50450, 50375, 50175, 50000

Best range to Buy Bank Nifty is 49800-50075:

SL 49700 Tgt 50175, 50375, 50450, 50600, 50700, 50775

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 50450-50625 range:

Strict SL 50350 Tgt 50750, 50950, 51025, 51125, 51250, 51325

No Stock in F&O Ban