Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत हैं. क्रिसमस के पहले ग्लोबल बाजार थोड़े सुस्त नजर आ रहे हैं. Gift Nifty में 14 अंकों की गिरावट दिखी और इंडेक्स 23,777 के आसपास दिखा. डाओ फ्यूचर्स और निक्केई भी सुस्त थे. इस बीच आज के बड़े सवाल ये हैं कि क्या बैंक निफ्टी मंथली एक्सपायरी पर तेजी की लीडरशिप दिखाएगा या नहीं और क्या आज मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी या नहीं. FIIs ने कल की तेजी में खरीदारी की है, ऐसे में ये सवाल है कि क्या अब उनकी तरफ से खरीदारी शुरू होगी या नहीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच आज की ट्रेडिंग के लिए ट्रेड सेटअप तैयार है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर अहम लेवल्स बता दिए हैं.

आज के बड़े सवाल:

1. क्या बैंक निफ्टी मंथली एक्सपायरी पर देगा तेजी की लीडरशिप?

2. क्या आज मिड-स्मॉलकैप में बढ़ेगा तेजी का एक्शन?

अमेरिका की रिकवरी से कितना फायदा?

- डाओ में निचले स्तरों से आई 400 अंकों की रिकवरी

- स्क्रीन पर आई रिकवरी कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली

- नैस्डैक और S&P 500 में भी अच्छा उछाल

- सभी इंडेक्स का Day High पर बंद होना भी मजबूती का संकेत

FIIs ने बेचना रोका, क्या अब खरीदेंगे?

- कल कैश मार्केट में FIIs की `170 Cr की बेहद छोटी बिकवाली

- स्टॉक फ्यूचर्स में `6500 Cr की बड़ी खरीदारी

- घरेलू फंड्स ने भी कैश में `2228 Cr की अच्छी खरीदारी की

- FIIs की बिकवाली रुकना राहत की बात

- इन आंकड़ों में मंथली एक्सपायरी की एडजस्टमेंट भी

- दिसंबर सीरीज और नए साल की शुरुआत के बाद ही मिलेगी सही दिशा

- आंकड़े ना ज्यादा जोश भरने वाले ना दुखी करने वाले

- सिर्फ FIIs की बिकवाली रुकने से बढ़ जाते हैं हमारे बाजार

आज बैंक निफ्टी देगा तेजी की लीडरशिप?

- कल बैंक निफ्टी था काफी बेहतर

- फंडामेंटली बैंक्स ज्यादा मजबूत और FIIs को भी पसंद

- एक्सपायरी पर बैंक निफ्टी PCR 0.59 पर काफी हल्का

- 51000 पुट पर 25 लाख का highest ओपन इंटरेस्ट

- बैंक निफ्टी के लिए 51000 करेगा मजबूत सपोर्ट का काम

- 51000 के नीचे गिरने और एक्सपायरी होने की संभावना कम

- 51500 कॉल पर 30 का ओपन इंटरेस्ट

- 51500 के ऊपर निकलकर टिकने पर आएगी अच्छी शॉर्टकवरिंग और फ्रेश खरीदारी भी

- 51575-51775 बैंक निफ्टी की ऊपरी रेंज

आज की स्ट्रैटेजी:

- बाजार में आज भी होंगे दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके

- सुस्त शुरुआत हो तो इंतजार करें

- 23525-23650 की सपोर्ट रेंज में जरूर खरीदें

- 23870-24000 की ऊपरी रेंज में करें मुनाफावसूली

- मार्केट स्टेबल रहा तो आज मिड-स्मॉलकैप शेयरों में होंगे बेहतर मौके

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Positive

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 23575-23650 support zone, Below that 23450-23525 strong Support zone

Nifty 23850-23950 higher zone, Above that 24000-24150 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50875-51025 support zone, Below that 50625-50775 strong Support zone

Bank Nifty 51575-51775 higher zone, Above that 51900-52100 strong Sell zone

FIIs Long position at 30% Vs 31%

Nifty PCR at 0.84 Vs 0.80

Bank Nifty PCR at 0.59 Vs 0.52

INDIA VIX down by 10% at 13.52  

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 23625 n Closing SL 23575

Bank Nifty Intraday SL 51000 n Closing SL 50750

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 23900 n Closing SL 24000

Bank Nifty Intraday SL 51525 n Closing SL 51625

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23525-23650:

SL 23450 Tgt 23750, 23800, 23870, 23950, 24000, 24050

Best range to Sell Nifty is 23870-24000:

SL 24100 Tgt 23800, 23750, 23650, 23600, 23525

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 50625-50775:

SL 50500 Tgt 50875, 50975, 51025, 51250, 51325, 51400

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict 50950 Tgt 51575, 51625, 51775, 51900, 52000, 52150

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51625-51775 range:

Strict SL 51850 Tgt 51425, 51325, 51275, 51025, 50775, 50625

5 Stocks in F&O Ban:

Out Of Ban: SAIL

5 Already In Ban: RBL Bank, Bandhan Bank, Manappuram Fin, Hind Copper, Granules

New In Ban: Nil