Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (10 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. इस हफ्ते बाजार में हल्की रिकवरी के साथ तेज उतार-चढ़ाव भी दिखाई दे रहा है. हां, अमेरिकी बाजार जरूर तेज एक्शन दिखा रहे हैं. लाइफ और रिकॉर्ड क्लोजिंग का माहौल है. फेड मिनट्स भी आए जो बेहद पॉजिटिव रहे. अब घरेलू बाजारों में निफ्टी और बैंक निफ्टी में दायरे में ट्रेड हो रहा है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फिलहाल 15 नवंबर तक स्टॉक एक्शन पर फोकस करें. स्टॉक्स इंडेक्स की चाल के उलट अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों भागे अमेरिकी बाजार?

- फेड मीटिंग के मिनिट्स बेहद पॉजिटिव

- ज्यादातर सदस्य 0.5% दरें घटाने के पक्ष में थे

- मिडिल-ईस्ट की लड़ाई में कोई और बुरी खबर नहीं

Index छोड़ो, Stocks पकड़ो:

- निफ्टी और बैंक निफ्टी में दायरे में ट्रेड

- शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना

- आज से रिजल्ट सीजन की शुरुआत

- 15 नवंबर तक stock action पर करें फोकस

- इंडेक्स ट्रेडिंग से ज्यादा कमाई होगी स्टॉक ट्रेडिंग में

- इंडेक्स की चाल के विपरीत भी शेयर दे सकते हैं अच्छा मुनाफा

- मिड-स्मॉलकैप और रिजल्ट वाले शेयरों पर करें फोकस

कैसे मिलेंगे BOTTOM बनने के संकेत?

- सोमवार के निचले स्तर ना टूटें ये जरूरी

- निफ्टी पर 24700-24850 रहेगा बॉटम लेवल

- निफ्टी 25250 के ऊपर बंद होगा तो मिलेगा बॉटम का कन्फर्मेशन

- बैंक निफ्टी पर 50200-50475 रहेगा बॉटम लेवल

- बैंक निफ्टी 51850 के ऊपर बंद होगा तो मिलेगा बॉटम का कन्फर्मेशन

बाजार के लिए क्या हैं NEXT TARGET?

- निफ्टी 25250 के ऊपर बंद होने पर आएगा बड़ा मूव

- निफ्टी पर 25475-25625 अगली बड़ी टार्गेट रेंज

- बैंक निफ्टी 51850 के ऊपर बंद होने पर आएगा बड़ा मूव

- बैंक निफ्टी पर 52350-52575 अगली बड़ी टार्गेट रेंज

EDITOR’s TAKE:

- बाजार की तेजी आगे बढ़ने के आसार

- सपोर्ट लेवल पर करें खरीदारी

- Stoploss बढ़ाते चलें और तेजी की पोजीशन Hold करें

- पिटे हुए हाई बीटा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में आएगी अच्छी तेजी

- PSU, पावर, IT, मिड-स्मॉलकैप शेयर में होगी तेजी

आज के लिए अहम स्तर

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24850-24950 support zone, Below that 24700-24800 strong Buy zone

Nifty 25135-25235 higher zone, Above that 25300-25375 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50700-50900 support zone, Below that 50375-50575 strong Buy zone

Bank Nifty 51350-51475 higher zone, Above that 51675-51850 Profit booking zone

FIIs Long position much lower at 38% Vs 43%

Nifty PCR at 0.72 Vs 0.74

Bank Nifty PCR at 0.91 Vs 0.70

INDIA VIX down by 3% at 14.12

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24900 n Closing SL 24775

Bank Nifty Intraday SL 50850 n Closing SL 50450

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 25150 n Closing SL 25250

Bank Nifty Intraday SL 51200 n Closing SL 51500

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 24900 Tgt 25050, 25130, 25230, 25300, 25335, 25375

Aggressive Traders Sell Nifty in 25130-25230 range:

Strict SL 25300 Tgt 25050, 25000, 24950, 24925, 24850, 24800

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 50375-50575:

SL 50300 Tgt 50700, 50900, 51000, 51175, 51350

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 50800 Tgt 51175, 51350, 51475, 51675, 51775, 51850

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51475-51675 range:

Strict SL 51900 Tgt 51350, 51175, 51025, 50900, 50700, 50475

11 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: Tata Chem

Already In Ban: SAIL, IDFC First Bank, PNB, GNFC, Granules, Manappuram Fin, Birla Soft, Hind Copper, RBL Bank, Bandhan Bk

Out Of Ban: Nil