Anil Singhvi Mantra for Short and Positional Traders: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि इससे पहले ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत के बाद भी भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती ही नहीं हुई थी. लेकिन कल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में कमजोरी के बाद अब शॉर्ट और पोजीशनल ट्रेडर्स क्या करें और रिवर्सल ट्रेडिंग में अपना पैसा कैसे बचाएं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपना मंत्र बताया है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि बीते 10 दिनों से निफ्टी 50 इंडेक्स 18000 के लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा 7 ट्रेडिंग सेशन से निफ्टी 50 इंडेक्स 18250 के लेवल के ऊपर बंद है. 

शेयर बाजार में दिखी थी मजबूती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि बीते 12 ट्रेडिंग सेशन में से 1 दिन छोड़ दीजिए तो बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में मजबूती थी और ये इंडेक्स 43000 के ऊपर ही बंद होता हुआ दिखाई दिया था. अनिल सिंघवी ने कहा कि कल की गिरावट में जो रनिंग कनेक्शन देखने को मिला है, उसके पीछे कोई भी ट्रिगर हो सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट में हल्का ही करेक्शन देखने को मिला है. 

Brokerage Report Today: ब्रोकरेज हाउसेज ने आज इन स्टॉक्स पर दी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, जानिए किन शेयरों में बनेगा मुनाफा

शॉर्ट और पोजीशनल ट्रेडर्स क्या रखें Stop Loss?

अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 18250 के लेवल के नीचे बंद होता है तो ट्रेडर्स अपनी पोजीशन हल्की कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पोजीशनल ट्रेडर्स हैं तो 18000 के लेवल को Stop Loss मान सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आगे बताया कि बैंक निफ्टी में अगर आप डे-टू-डे ट्रेडर हैं तो 43650 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं और अगर पोजीशनल ट्रेडर हैं तो 43000 या 43200 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 5 Dividend Stocks: हर शेयर पर मिलेगा 360% तक का डिविडेंड, नोट कर लें जरूरी डीटेल्स; कमाई पक्की

अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स को लाइफ टाइम हाई के पास Stop Loss को रखना चाहिए. इसके अलावा रिस्क मैनेजमेंट के बारे में पता होना चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में करेक्शन कभी ना कभी होगा ही. लेकिन जब रिवर्सल ट्रेडिंग हो तो आपको अपना पैसा बचाकर रखना है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें