Teachers Day Special: शेयर बाजार...जहां हर कारोबारी दिन करोड़ों शेयरों की खरीदारी और बिकवाली होती है. हर निवेशक पैसे से पैसा बनाने की मंशा से बाजार में उतरता है. इसमें कई ने कमाई के नई महारत भी हासिल किए हैं. कोई बिग बुल हुआ, तो कोई शेयर बाजार की कमाई से अन्य कारोबार में पांव मजबूत कर रहा है. इन सभी में एक बात कॉमन रही. दिग्गज निवेशकों ने सही शेयर को चुना. ऐसे में सवाल है कि कैसे चुनें सही शेयर? इसके लिए ज़ी बिजनेस की खास पेशकश में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बेहद दमदार फॉर्मूला दिया है...  

अनिल सिंघवी का गुरु मंत्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि सही शेयर चुनने का पहला फॉर्मूला यही है कि अच्छे मैनेजमेंट वाली कंपनी के शेयर को पिक करें. इससे ज्यादातर समस्या खत्म हो जाती है. इसमें दो बातें हैं...पहला कि मैनेजमेंट मजबूत होना चाहिए और दूसरा प्रोमोटर्स भरोसेमंद हों. कंपनी डिविडेंड दे रही है या नहीं. अच्छा मुनाफा कमाने के बाद शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है कंपनी? इन सवालों के साथ कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड पर ध्यान दें... 

सही शेयर चुनने के लिए 10 जरूरी बातें

1.मजबूत मैनेजमेंट, भरोसेमंद प्रोमोटर

2.डिविडेंड, मुनाफे, आय का देखें रिकॉर्ड

3.शेयर अच्छा भी हो, सस्ता भी हो

4.क्या फंड्स, FIIs, बड़े निवेशकों ने लगाया है पैसा...

5.कर्ज हो कम, कैश हो ज्यादा

6.कहीं प्रोमोटर के शेयर गिरवी तो नहीं

7.सेक्टर और इंडस्ट्री का हाल भी देख लें

8.सेक्टर पर सरकार की पॉलिसी और मूड बार-बार बदलती तो नहीं

9.इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से कितने हैं खतरे...

10.आपके पास हो पैसा तो आप ये बिज़नेस करेंगे...

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें