7 दिन की लगातार बिकवाली के बाद बाजार में आई तेजी, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें- Nifty में क्या करें ट्रेडर्स
Editors Take: अनिल सिंघवी ने बताया कि पिछले 7 दिन से बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. ऐसे में जब तक मार्केट में निगेटिव क्लोजिंग मिले, तब तक ट्रेडर्स को नई खरीदारी से बचना चाहिए.
Editors Take: शेयर मार्केट पिछले 7 दिन से लगातार गिरावट के बाद आज मंगलवार को बाजार में रौनक लौटी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी की तेजी पर हैं. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया कि निफ्टी ट्रेडर्स को क्या अभी नई खरीदारी करनी चाहिए या नहीं. मार्केट गुरु ने कहा कि बाजार में जब तक निगेटिव क्लोजिंग आ रही है, तब तक नई खरीदारी से बचें.
निफ्टी में क्या करें ट्रे़डर्स?
अनिल सिंघवी ने बताया कि पिछले 7 दिन से बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. ऐसे में जब तक मार्केट में निगेटिव क्लोजिंग मिले, तब तक ट्रेडर्स को नई खरीदारी से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि मार्केट में पहले उछाल के बाद प्रॉफिट बुकिंग का मौका बनेगा, जिससे एक बार फिर से बिकवाली आएगी. ट्रेडर्स को ध्यान देना होगा जब निफ्टी, बैंक निफ्टी पिछले दिन के हाई के ऊपर बंद होगा, उसके बाद ही एक मजबूत रिकवरी आएगी.
उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 23675 और बैंक निफ्टी 50600 के लेवल के ऊपर बंद हो तो मार्केट में मजबूती लौटेगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज सरकारी कंपनियों में अच्छी तेजी रहने वाली है. जिन सरकारी कंपनियों की कमाई ज्यादा है और डिविडेंड कम है, वो आज चलेंगे. जिन सरकारी कंपनियों पास ज्यादा कैश है, वो बायबैक करेंगे.
सुस्ती के बाद अब आगे क्या?
मार्केट गुरु ने बताया कि एकतरफा गिरावट के बाद अभी बाजार थोड़ा थमा है. ऐसे में नए बडे़ मूव से पहले आपको ‘Wait & Watch’ की स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए. निफ्टी एपने हाई से लगभग 3000 और बैंक निफ्टी 4500 गिर चुका है.
मार्केट के लिए ये 2 ट्रिगर अहम
उन्होंने बताया कि FIIs की बिकवाली का दबाव मार्केट पर कम हुआ है. इसके अलावा अब तिमाही नतीजों का सीजन भी खत्म हो चुका है. ऐसे में मार्केट को अनिश्चितता से थोड़ी राहत मिलेगी. ये 2 ट्रिगर अभी मार्केट को आगे चलाने वाली है.