SIP Mutual Funds: SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश को लेकर अच्छा सीन बनता दिख रहा है. म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में SIP का हिस्सा बढ़ रहा है, जो बाजार के लिए अच्छा संकेत हो सकता है. जनवरी में म्यूचुअल फंड का जितना AUM (assets under management) था, उसका 17% हिस्सा SIP से आया है. Editor's Take में Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि SIP कराने वाले सबसे बुद्धिमान हैं. उन्होंने ऐसा क्यों कहा? और म्यूचुअल फंड्स के पैसे से बाजार में और मजबूती कैसे आ सकती है? इसपर जानिए उनका टेक.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP Calculator: पांच साल बाद खरीदना है घर! ₹10 लाख डाउनपेमेंट के लिए अभी से इतने की एसआईपी है जरूरी, यहां समझें कैलकुलेशन

SIP करने वाले लोग सबसे बुद्धिमान?

अनिल सिंघवी ने कहा कि SIP करने वाले निवेशक सबसे बुद्धिमान हैं, अनुशासित हैं, बाजार और अपने असेट क्लास को लेकर ज्यादा समर्पित हैं. और SIP का पैसा अच्छे या खराब बाजार में जल्दी हटता नहीं है. एसआईपी कराने वाला निवेशक ये मानकर चलता है कि मार्केट खराब भी होगा तब भी उसे बाजार में बने रहना है. म्यूचुअल फंड्स के AUM में SIP का जितना हिस्सा होगा, उससे बाजार और म्यूचुअल को उतनी स्थिरता मिलेगी. ये पैसा आना जल्दी बंद नहीं होता है. थोड़ा-बहुत कम हो सकता है, लेकिन आना बंद नहीं होता. ये बाजार के लिए बड़ी चीज है. ये लोकल मनी है, घरेलू निवेशकों का पैसा है जो बाजार को मजबूती दे रहा है, इससे सपोर्ट मिल रहा है.

FIIs ने की जमकर खरीदारी

बाजार के कैश स्पेस में FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) का रूझ बढ़ता दिख रहा है. पिछले पांच दिनों में FIIs की ओर से खरीदारी के अच्छे नंबर आ रहे हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फ्यूचर्स में खरीदारी की है, कैश मार्केट में भी बाइंग दिख रही है. सबसे बड़ी बात, जितनी खरीदारी FIIs ने की है, उतनी ही DIIs ने भी की है. FIIs ने 10 फरवरी को 1458, 13 को 1322, 14 को 1305, 15 को 432 और 16 फरवरी को 1571 करोड़ की खरीदारी की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें