मार्केट से Wealth बनाने के लिए अनिल सिंघवी ने Tata Motors को चुना, जानिए 1-3 साल के टारगेट्स
मार्केट गुरु अनिल संघवी ने Wealth Creation स्टॉक के रूप में Tata Motors को चुना है. उनका मानना है कि टाटा मोटर्स आने वाले समय में भारत की टेस्ला बन सकती है. जानिए उन्होंने लंबी अवधि में इसके लिए क्या टारगेट्स दिए हैं.
Anil Singhvi Tips: अगर शेयर बाजार से वेल्थ बनाना है तो सही स्टॉक का चयन करना बहुत जरूरी होती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिजटर अनिल सिंघवी ने 21 मार्च यानी मंगलवार को वेल्थ क्रिएशन वाले स्टॉक के रूप में टाटा ग्रुप के दिग्गज Tata Motors को चुना है. यह शेयर 400 रुपए के करीब है. मार्केट गुरु का मानना है कि यह शेयर अच्छी कीमत पर मिल रही है. आने वाले समय में सबकुछ सही रहा तो यह भारत की टेस्ला कंपनी बन सकती है. उन्होंने टाटा मोटर्स में अगले 1-3 सालों के लिए निवेश की सलाह दी है और कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है और भारत की टेस्ला बनने की ताकत रखती है. EV को लेकर कंपनी का मेगा प्लान है और बहुत तेजी से इस दिशा में काम भी किया जा रहा है. कंपनी का मैनेजमेंट भी बहुत दमदार है.
भारत की टेस्ला बन सकती है कंपनी
मार्केट गुरु का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाला कल है. अगर यह सफल होता है तो टााट मोटर्स इस सेगमेंट की सबसे बड़ी प्लेयर होगी. JLR यानी जगुआर लैंड रोवर के अधिग्रहण के बाद टाटा मोटर्स के लिए जेएलआर का नंबर काफी अहम हो गया था. बीते 2-3 सालों में टाटा मोटर्स ने अपनी इंडिविजुअल पहचान बनाई है.
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी अच्छी मांग
टाटा मोटर्स का जिक्र पहले कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा होता था. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है. टाटा मोटर्स की पैसेंजर गाड़ियां अब लोग पसंद के तौर पर खरीदने लगे हैं. कुछ साल पहले यह बात नहीं थी.
2024 में सभी सेगमेंट में दिखेगा ग्रोथ
अगले 6-9 महीनों के भीतर चीन और यूरोप से होने वाली मांग से कंपनी को फायदा मिलेगा. JLR की बात करें तो यह मर्सिडीज, BMW जैसे लग्जरी ब्रांड कैटिगरी में आता है. टाटा मोटर्स का शेयर इनके मुकाबले बहुत सस्ते में मिल रहा है. मार्केट गुरु का मानना है कि 2024 में टाटा मोटर्स के हर सेगमेंट में अच्छा ग्रोथ दिखेगा. पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, JLR की बिक्री में अच्छी तेजी की उम्मीद है.
700 तक जा सकता है इसका भाव
टारगेट्स की बात करें तो टाटा मोटर्स के लिए 380 रुपए का भाव बहुत ही आकर्षक है. ऐसे में निवेशक टुकड़ों में खरीदारी कर सकते हैं. अगले 1-3 साल के लिए निवेश करना है और टारगेट 550 और 700 रुपए का दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें