दुनियाभर के बाजारों में भले ही मंदी की चिंता हो, महंगाई का भय हो या फिर ब्याज दरें बढ़ने की टेंशन हो. लेकिन भारतीय बाजारों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू मार्केट के प्रमुख इंडेक्स नया लाइफ टाइम हाई बना रहे हैं. रिकॉर्ड हाई पर जाने वाले इंडेक्स में ऑटो, FMCG, बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी शामिल हैं. इससे निवेशकों के चेहरे पर खुशहाली की चमक देखते ही बन रही है. अब जब मार्केट रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहें तो आगे क्या? इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास शो Life @ Life High में दिग्गज इनवेस्टर और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल से खास बातचीत की.

निफ्टी छुएगा 40000 का लेवल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार का लाइफ टाइम हाई पिछले 75 सालों का है, न कि अगले 75 सालों का. उन्होंने कहा कि निफ्टी अभी 18500 के आसपास ट्रेड कर रहा. यह 2028-2030 के बीच में 40000 का लेवल टच कर सकता है.  यह समय बाजार से बाहर रहने का नहीं है. रामदेव अग्रवाल ने कहा कि जो भी शेयर खरीदना है खरीदिए बस बाजार के अंदर रहिए. 

आर्थिक रिकवरी का मिलेगा फायदा

बाजार के लिए कई चीजें अच्छी हो रही हैं. इकोनॉमी रिकवरी हो रहा है, विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों के लिए नजरिए सकारात्मक होता जा रहा है. अर्निंग भी अच्छी हो रही है. वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. कुल मिलाकर बाजार के लिए बेस्ट टाइम है.

शेयर बाजार में शॉपिंग का सही समय?

चौथी तिमाही के नतीजों पर रामदेव अग्रवाल ने कहा कि नतीजे ठीक आए, जोकि ज्यादा निगेटिव नहीं रहे. टू-व्हीलर की डिमांड काफी मजबूत है. इसके चलते TVS Motor, Bajaj Auto, Hero Moto 20-25 फीसदी तक चले. इसके चलते कहा जा सकता है चौतरफा रिकवरी देखने को मिल रही है. GST आंकड़ों जोरदार उछाल और अन्य आर्थिक आंकड़ों में पॉजिटिव ग्रोथ को देखते हुए उन्होंने कहा कि अब तो. बाजार में खरीदारी करना ही पड़ेगा.