मुनाफे के लिए अनिल सिंघवी ने बता दिया कमाई का मंत्र, कहा- निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए इन लेवल्स पर रखें पैनी नजर
Anil Singhvi Strategy on Market: अनिल सिंघवी का कहना है कि जब तक कोई अहम लेवल बाजार नहीं तोड़ता है, तबतक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीते लगातार 10 दिनों से निफ्टी 18000 के लेवल के ऊपर ही बंद हो रहा है.
Anil Singhvi Strategy on Market: ग्लोबल बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूती बनाई रखी. ऐसे में नए हफ्ते और नए ट्रेडिंग सेशन में क्या रणनीति या स्ट्रैटेजी अपनाएं, जिससे निवेशकों को मुनाफा बना रहे. बाजार में मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों या ट्रेडर्स की क्या रणनीति होनी चाहिए, ये सवाल सभी का होगा. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस सवाल का जवाब दिया है. अनिल सिंघवी का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा समय में कोई समस्या नहीं है. अनिल सिंघवी का कहना है कि जब तक कोई अहम लेवल बाजार नहीं तोड़ता है, तबतक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीते लगातार 10 दिनों से निफ्टी 18000 के लेवल के ऊपर ही बंद हो रहा है. अब ऐसे में बाजार में पैसा लगाने के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं और कहां स्टॉपलॉस लगाएं, इसका जवाब यहां ले सकते हैं.
बीते कई सेशन से क्लोजिंग मजबूत
अनिल सिंघवी (anil singhvi) का मानना है कि बीते कुछ दिनों से निफ्टी और दूसरे इंडेक्स के क्लोजिंग मजबूत हो रही है. उनका कहना है कि जब तक निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 18000 के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Tata Motors के स्टॉक में लगाया है पैसा? नोट कर लें अगला टारगेट, Q4 नतीजों के दम पर 52 हफ्ते के हाई पर शेयररिस्क मैनेजमेंट जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को अपना रिस्क मैनेजमेंट जरूर करना है. रिस्क मैनेजमेंट निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18000 और बैंक निफ्टी के लिए 43000 का लेवल है. जब तक ये दोनों लेवल नहीं टूटते तब तक भरपूर तेजी का फायदा उठा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि वो किस लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं.
इन लेवल्स पर खरीदारी करने की सलाह?
अनिल सिंघवी ने कहा कि 18200-18225 के लेवल पर निफ्टी आता है तो वहां खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स हैं 43300-43375, इन लेवल्स पर खरीदारी करने की सलाह है. अनिल सिंघवी ने ये कहा कि खरीदना पक्का है लेकिन इन लेवल्स के मुताबिक ही लेना है और खरीदारी में जल्दबाजी नहीं करनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें