3 दिन में पैसे डबल, Ami Organics बना ब्लॉकबस्टर IPO, 1 लाख का निवेश बना 2 लाख
एमी ऑर्गेनिक्स का इश्यू ब्लॉकबस्टर IPO में शामिल हो गया है. एमी ऑर्गेनिक्स ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Ami Organics ने IPO के लिए शेयर का भाव 610 रुपए तय किया था. जबकि आज शेयर 1280 रुपये पर बंद हुआ है. (reuters)
Ami Organics ने IPO के लिए शेयर का भाव 610 रुपए तय किया था. जबकि आज शेयर 1280 रुपये पर बंद हुआ है. (reuters)
Bumper Return: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का इश्यू ब्लॉकबस्टर IPO में शामिल हो गया है. Ami Organics ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 610 रुपए तय किया था. जबकि आज शेयर का भाव इश्यू प्राइस से डबल हो गया. कारोबार के अंत में यह 1280 रुपये पर बंद हुआ है. यानी अगर आपने इश्यू में निवेश किया था और शेयर मिले थे, तो आपको 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न महज 3 दिनों में मिल गया. आज बीएसई पर शेयर ने 1346 रुपये का हाई बनाया है.
लिस्टिंग भी हुई थी शानदार
Ami Organics की शेयर बजार में 14 सितंबर को लिस्टिंग भी शानदार हुई थी. कंपनी का शेयर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ 902 रुपये के भाव पर BSE पर लिस्ट हुआ था. वहीं आज यह इश्यू प्राइस से करीब 736 रुपये या 121 फीसदी बढ़त के साथ 1346 रुपये पर पहुंच गया.
IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
Ami Organics के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. Ami Organics का आईपीओ ओवरआल 65 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 13 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. नॉन क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 155 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 87 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. Ami Organics के IPO के लिए शेयर की कीमत 603-610 रुपये थी. वहीं इसमें एक लॉट 24 शेयरों का था.
कंपनी के बारे में
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पिछले 5 से 10 साल की बात करें तो कंपनी की ग्रोथ असरदार रही है. कंपनी पर 135 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो आईपीओ से मिलने वाली रकम से खत्म हो जाएगा. Ami Organics का सबसे ज्यादा रेवेन्यू एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (एपीआई) में इस्तेमाल होने वाला फार्मा इंटरमीडिएट्स की बिक्री से आता है. कंपनी एंटी-साइकोटिक, एंटी-रेट्रोवायरल, एंटी-कैंसर, एंटी-डिप्रेसैंट, एंटी-पर्किंसन, एंटी-इनफ्लेमेटरी से जुड़े फार्मा इंटरमीडिएट्स की बिक्री करती है. हाल ही में एमी ऑर्गेनिक्स ने गुजरात ऑर्गेनिक्स के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण किया है.
04:02 PM IST