Ambuja Cements: आय और मुनाफा बेहतर रहने के बावजूद टूटा शेयर, जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय
Ambuja Cements stock performance: कंपनी की आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे हैं. लेकिन मार्जिन में अच्छा-खासा कट देखा गया है. CITI ने शेयर पर रेटिंग डाउनग्रेड कर Sell की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 400 रुपए से घटाकर 340 रुपए कर दिया.
Ambuja Cements stock performance: सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का जून तिमाही में मुनाफा 44.95 फीसदी बढ़कर 1,048 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 723 करोड़ रुपए रहा था. जून में तिमाही में कंपनी की आय 18.5 फीसदी बढ़कर 3993.5 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में आय 3371.2 करोड़ रुपए रही थी. दूसरी तिमाही में आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे हैं,लेकिन मार्जिन में अच्छी-खासी कटौती दिखी है. मार्जिन 28.5 फीसदी से घटकर 17.1 फीसदी रहा. कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है.
बेहतर नतीजे के बावजूद टूटा शेयर
दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे के बावजूद बुधवार (19 जुलाई 2022) के कारोबार में Ambuja Cements के शेयर में गिरावट आई है. बीएसई पर शेयर 1.13 फीसदी गिरकर 336.75 रुपए पर आ गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ambuja Cements पर ब्रोकरेज की राय-
CITI
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CITI ने Ambuja Cements पर रेटिंग डाउनग्रेड कर Sell की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 400 रुपए से घटाकर 340 रुपए कर दिया. हालांकि, अडाणी ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी का वैल्यूएशन करेक्ट होना चाहिए. इस सेगमेंट में कंपनी ने आउटपरफॉर्म किया है.
Jefferies
ब्रोकरेज जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर Hold रेटिंग बरकरार रखी है. उसने कंपनी के शेयर पर 400 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने CY22/CY23E के लिए अनुमानों में 7%/3% की कटौती की है.
Macquarie
Macquarie ने अंबुजा सीमेंट्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 389 रुपए से घटाकर 374 रुपए कर दिया है. एक्पेंशन प्रोजेक्ट और WHRS कैपेसिटी से सपोर्ट मिलेगा.
JP Morgan और Morgan Stanley
जेपी मॉर्गन स्टॉक की रेटिंग न्यूट्रल से डाउनग्रेड करके अंडरवेट कर दिया है. साथ प्रति शेयर टारगेट 380 रुपए से घटाकर 309 रुपए कर दिया. वहीं, Morgan Stanley ने अंबुजा सीमेंट्स पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर 335 रुपए टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)