अंबुजा में निवेश होगा फायदे का सौदा, सीमेंट मार्केट में आएगा उछाल
सीमेंट सेक्टर में भी अंबुजा सीमेंट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस समय इसकी मार्केट वेल्यू 215 रुपये के आसपास चल रही है.
सीमेंट स्टॉक में हमें आने वाले कुछ दिनों में अच्छा रुख देखने को मिलेगा. निश्चित ही सीमेंट सेक्टर में तेजी से उछाल आएगा. सीमेंट सेक्टर में भी अंबुजा सीमेंट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस समय इसकी मार्केट वेल्यू 215 रुपये के आसपास चल रही है. इस समय यह अच्छा ट्रेड कर रहा है और जल्द ही यह (आने वाले कुछ ही दिनों में) यह 225-230 के स्तर पर पहुंच जाएगा. 200 रुपये तक इसका स्टॉप लॉस होना चाहिए और ऊपर के स्तर पर 240-250 के मिडिटम टर्म में टारगेट देखने को मिलेंगे. लॉग टर्म में 270-280 के स्तर पर इसके पहुंचे की पूरी उम्मीद है. इसलिए शॉर्ट और लॉग टर्म के लिए अंबुजा सीमेंट का स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया के मुताबिक, देश के निर्माण क्षेत्र में बूम आने के संकेत मिल रहे हैं. बजट में सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. इसलिए निर्माण क्षेत्र के बूम का असर सीधे तौर पर सीमेंट उद्योग पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट का स्टॉक इस समय नीचले स्तर पर है और यह हमेशा उछाल पर रहा है. इसलिए इस समय अंबुजा में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा.
अंबुजा सीमेंट के स्टॉक पर एक नजर
अंबुजा सीमेंट के स्टॉक की हिस्ट्री पर नजर डालें तो एक हफ्ते पहले 18 जून स्टॉक 205 रुपये के स्तर पर था. 27 मई को यह 239 के स्तर पर था.