देश के शेयर बाजारों (Share market) में मंगलवार को तेज उछाल देखा गया. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्‍स (Sensex) 384 अंक की बढ़त के साथ 32103 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि सोमवार को इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई थी. उधर, Nifty भी 114 अंक ऊपर 9407 अंक पर ट्रेड कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2002.27 अंकों की गिरावट के साथ 31,715.35 पर और निफ्टी 566.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,293.50 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4,969.48 अंकों की गिरावट के साथ 32,748.14 पर खुला और 2002.27 अंकों या 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ 31,715.35 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,748.14 के ऊपरी स्तर और 31,634.02 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से दो शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (3.49 फीसदी), सनफार्मा (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- आईसीआईसीआई बैंक (10.96 फीसदी), बजाज फाइनेंस (10.20 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (10.08), इंडसइंड बैंक (9.58 फीसदी), एक्सिस बैंक (9.40).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 510.86 अंकों की गिरावट के साथ 11,502.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 348.26 अंकों की गिरावट के साथ 10,753.58 पर बंद हुआ.

Zee Business Live TV

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 326.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,533.50 पर खुला 566.40 अंकों या 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ 9293.50 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9533.50 के ऊपरी और 9266.95 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से दो में तेजी रही. इसमें दूरसंचार (2.39 फीसदी) व स्वास्थ सेवाएं (0.21 फीसदी) रहे.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरो में- वित्त (8.26 फीसदी), बैंकिग (8.25 फीसदी), धातु (8.23 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुए (7.13 फीसदी) व रियल्टी (6.90 फीसदी) प्रमुख रहे.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 554 शेयरों में तेजी और 1865 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.