रिलायंस, TCS के बाद अब इस कंपनी का मार्केट कैप पहुंचा 1 लाख करोड़ के पार
टाइटन (Titan) कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) गुरुवार को 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. कंपनी के शेयरों में उछाल से उसका बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा.
टाइटन (Titan) कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) गुरुवार को 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. कंपनी के शेयरों में उछाल से उसका बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा. दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 1,135 रुपये तक पहुंच गया. अंत में यह 1.39 प्रतिशत के लाभ से 1,129.75 रुपये पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,134.25 रुपये पर पहुंच गया. शेयर मूल्य में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,371.64 करोड़ रुपये बढ़कर 1,00,297.64 करोड़ रुपये रहा.
उधर, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (DHFL) की हिस्सेदारी की बिकवाली की रिपोर्ट के बाद उसके शेयर में गुरुवार को जोरदार उछाल आया था. BSE पर डीएचएफएल का शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 13.64 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज करने के बाद करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, पीरामल ग्रुप और बेरिंग प्राइवेट इक्विटी (पीई) द्वारा डीएचएफएल की हिस्सेदारी खरीद सकती हैं.
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर 12.80 रुपये यानी 9.38 फीसदी की तेजी के साथ 149.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. डीएचएफएल ने 4 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कपंनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश ने जिक्र किया है कि कंपनी में रणनीतिक निवेशकों को लाने का इरादा है.