इनकम टैक्स के आरोप के बाद Hero Motocorp के शेयर में भारी दबाव, एक्सपर्ट ने बताया- क्या करें निवेशक
Hero Motocorp Stock: Hero Motocorp पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद शेयर में जोरदार दबाव देखने को मिला.
Hero Motocorp Stock: शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान दमदार तेजी देखने को मिली लेकिन इसके बाद ऑटो सेक्टर के इस दमदार शेयर पर काफी दबाव देखने को मिला. ऑटो सेक्टर के Hero Motocorp के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ऐसे में अगर आपको पोर्टफोलियो में भी ये शेयर है तो यहां एक्सपर्ट निवेशकों के लिए लेटेस्ट एडवाइस लेकर आए हैं. बता दें कि Hero Motocorp पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद शेयर में जोरदार दबाव देखने को मिला.
IT विभाग ने लगाए ये आरोप
इनकम टैक्स विभाग ने हीरो मोटोकोर्प को लेकर आरोप लगाया कि कंपनी ने 800 करोड़ रुपे का गैरकानूनी बिजनेस खर्चों और दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए 60 करोड़ रुपए का अनअकांटेड कैश के इस्तेमाल किया है. हालांकि कंपनी की तरफ इस आरोप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये राय
Swastika Investmart Ltd के हेड रिसर्च संतोष मीना ने इस शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि टेक्निकली ये शेयर 2150 रुपए के लेवल पर बेस की तलाश कर रहा है. वहीं शेयर के सेंटिमेंट्स में सुधार करने के लिए प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी खरीदी जाएगी.
एक्सपर्ट संतोष मीना के मुताबिक, अगर ये लेवल 2150 के लेवल पर होल्ड की पोजीशन रखता है तो निवेशक कुछ राहत देख सकते हैं. लेकिन पॉजिटिव मुमेंटम पाने के लिए 2325-2350 का सप्लाई जोन क्रॉस करना होगा. अगर ऐसा होता है तो इस शेयर में बिक्री का प्रेशर देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये शेयर 2150 के लेवल के नीचे टूटता है तो इस शेयर का भाव 2000 रुपए के लेवल तक जा सकता है.